Backlinks Info : How To Create, Importance and Best Technique


जब भी हम SEO की बात करते है website या blog के लिए ऐसे बहुत सारे factor होते है जिनको की हमें consider करने पड़ते है उनमे से एक factor है "Backlinks" . जब भी हम इस शब्द के बारे में बात करते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में बहुत सारे questions आते है जैसे की .....

  • हम better SEO के लिए Backlinks क्यों create करते है ?
  • Backlinks क्या है ?, Website या Blog में इसका क्या योगदान है ?
  • Backinks create करने की best technique क्या है ?
Backlinks Info

यही questions बहुत सारे new blogger, clients या जिनको की SEO की ज्यादा जानकारी नहीं होती है उनके द्वारा बार बार पूछा जाता है तो मै आपसे यही सब बताने के लिए इस article को लिखा है | इस article में Backlinks के बारे में पूरी जानकारी आपको देने जा रहा हु और यह confidence के साथ कह सकता हु की article को पढ़ने के बाद आपके इन सारे सवालो के जवाब आपको मिल जायेंगे |

Backlinks को create करना आपकी website के Off-Page SEO लिए एक बहुत important task होता है | सभी  internet marketers, bloggers अपनी website को google के first page पर देखने चाहते है इसके लिए सभी कुछ ना कुछ techniques को follow करते है | इसके लिए किसी particular keywords को use करके अपनी website को optimize करते है | लेकिन इनके बीच में Backlinks को create करना primary task होता है इसके लिए यह एक अलग बात है की इसके लिए चाहे तो high authority sites और good ranking sites का use करे | इस article में आपको better SEO के लिए Backlinks कैसे create करते है इसकी जानकारी भी मिल जाएगी |

Backinks क्या है ?

Backlinks को हम basically यही समझ सकते है की यह एक तरह से incoming links, inbound links या किसी Website/Blog के link होते है | Present time में Backlinks को create करना SEO में इसका महत्वपूर्ण role होता है क्योकि जितने ज्यादा backlinks create होंगे उतनी ही ज्यादा website popular होती है और इससे उतनी ही ज्यादा website को Page ranking (PR) मिलती है |


Better SEO के लिए Backlinks कैसे Create करे ?

आपको निचे कुछ list provide करा रहा हु जिससे आपको आपकी website के लिए Free में Backlinks मिल जाते है यानि की यह Backlinks के Free source है |

1.Social media sites
2.Social Bookmarking sites
3.Image and Video hosting sites
4.Web 2.0 sites
5.Article Directories
6.Discussion Forum
7.Answers site
8.Free Classified Sites
9.Educations And Gov. Sites
10.Press Releases

Social Media Sites :

  • Social media sites internet marketers और blogger के लिए first choice होते है क्योकि यह high quality backlinks और traffic sources के लिए बहुत बड़ा places होते है |
  • यह high traffic और non-stop traffic driving करने का सबसे बड़ा free platform होता है जैसे की आप Facebook Business create page कर high traffic gain कर सकते है इसकी पूरी जानकारी मैंने मेरी Facebook Business Page से related post में दे चूका हु |
  • Facebook page create करना एक तरह से एक new Facebook profile create करने जैसा ही है जिसमे आप messages, notes, downlink link, images, videos add कर सकते है | यह Facebook fan page आपके main account से link होता है जिसको की आप directly अपने main account से manage कर सकते हो | 
  • Facebook business page के द्वारा आप directly list directory बना सकते हो जैसे - Facebook group और Google plus communities  के द्वारा आप high quality traffic और marketing कर सकते हो |
  • Social media में Facebook, Twitter, LinkedIn, Google+, Youtube और Pinterest Free High quality traffic gain करने के बहुत बड़े sources है |

Social Bookmarking Sites :

Social bookmarking sites में आपके Blog URLs का bookmarks होता है जैसे - Google Bookmarks और Digg | यह आपके Blog URLs को publicly bookmark करती है इससे आप कही पर भी हो या किसी भी computer पर हो और यदि यह computer internet से connected हो तो आप इस bookmarks की मदद से इन URLs को access कर सकते हो |

इसीलिए आपको अपनी website के सभी pages को इन social sites पर account create कर bookmarks करने चाहिए और यदि दुसरे peoples भी आपके इन bookmarks को देखते है और इनको bookmarks करना  चाहते है तो वे भी इनको bookmarks कर सकते है और यदि वे bookmarks इनको share करते है तो इससे आपकी website को popularity मिलती है | कुछ popular website के नाम आपको provide करा रहा हु |


  • Google Bookmarks
  • Stumbleupon
  • Delicious
  • Reddit
  • Digg
  • Kingged
  • Plurk
  • Dosplash
  • Diigo
  • FlipBoard
  • BizSugar

तो इन sites पर आप account create करे और अपने सारे webpages को bookmarks कीजिये तथा याद रखिये की इन websites पर किसी भी प्रकार से spam activity नहीं करे otherwise आपका account delete हो सकता है और इनके द्वारा आपको permanently block भी किया जा सकता है | 

Image and Video hosting sites :

High quality backlinks gain करने के लिए Image hosting और Video hosting sites best place होता है यहाँ पर आप अपनी images और videos को host कर सकते हो और साथ ही साथ share भी कर सकते हो | यहाँ पर अपने blog का link paste कर सकते हो तथा description में अपने blog या shared link के बारे में बता सकते हो |
जहा तक हम Image की बात करे तो Flickr एक बहुत ही popular hosting site है जहा पर हम अपनी unlimited images होस्ट कर सकते है |

अगर हम PDF और Presentation की hosting करवाने चाहते है Slideshare site best platform है  

Video hosting की बात करे तो YouTube, Dailymotion, Vimeo, top rated video hosting websites है जिन पर हम अपनी video को Free में host करवा सकते है |

अगर हम इन तीन methods को follow करे तो अपनी website या blog के लिए बहुत ही high quality के backlinks मिल सकते है |

Web 2.0 sites :

Web 2.0 sites वो sites होती है जिन पर हम Free में अपना blog बना सकते है अपनी website बना सकते है | जैसे - Blogger, WordPress, Hubpages, TypePad best examples है | इन पर work करने के लिए आपको इन में से कोई platform choose करना पड़ता है फिर आपको इन पर details register करने के बाद domain choose करना पडता है | फिर अपने unique contents तथा blog URL को submit करे | यह करने पर आपका article publish हो जाता है | 

Web 2.0 sites को हम Blogging Platform sites भी कह सकते है यहाँ से article publish करने पर या Guest posting करने पर high quality backlinks मिलते है |

Article Directories :

Online media में आज के समय में हजारो की मात्रा में Article directories available है और इनमे से कुछ article directories बहुत popular होने के कारण बहुत सारे bloggers, Internet marketers और Webmasters इन पर अपना article submit करके backlinks create करते है |

Article Directories पर article submission करने के लिए कुछ important points :
  • Article हमेशा informative nature का होना चाहिए ताकि readers को उनकी problem का solutions मिल सके |
  • Article को blog niche से related directories पर ही submit करना चाहिए 
  • Article में product review, how to से related terms, special guide, hot topics को include करना चाहिए तथा article की length 400 words के around होनी चाहिए |
  • Article में Keyword की density लगभग 2% से 3% तक ही होनी चाहिए |
  • Article हमेशा खुद का तथा unique होना चाहिए |
  • Article का structure और words simple होने चाहिए जिससे की readers को पढने तथा समझने में आसानी हो |
कुछ Important Article Directories list आपको references के लिए provide करवा रहा हु 
  • ArticleBase
  • ArticleAlley 
  • Buzzle
  • Ezinearticles 
  • Isnare 

Discussion Forum :


Discussion Forum को हम Internet Forum या Message Board भी कह सकते है यहाँ पर लोगो के द्वारा messages post करके conversations होता है | यह forum, chat rooms से थोडा अलग होता है क्योकि यहाँ पर one line या two line के message नहीं होते है | यहाँ पर targeted traffic generate करने के लिए अपने blog links या फिर affiliate links को popular community forums में submit करते है |

Point To Be Noted :

  • यहाँ पर links posting से पहले आपको इस बात की जांच कर लेनी चाहिए की forums blogger links या affiliate links allow कर रहे है या नहीं | 
  • Traffic generate करने का यह सबसे आसान ही नहीं सबसे best way है यहाँ से आप कुछ ही समय में अच्छा traffic generate कर सकते है | 
  • यहाँ पर आप अपनी knowledge को share कर सकते हो तथा आपके पास अगर कोई problem या questions हो तो यहाँ पर members से उनके बारे में पूछ सकते हो | किसी topic पर discuss भी कर सकते हो | 
  • अगर आप सोचते है यह platform सिर्फ simple आपके blog का link paste करने के लिए है तो आपके blog की online bad reputation बनाती जबकि यहाँ पर people के द्वारा पूछे गए questions या उनकी help करने पर पर आपके blog की traffic ही नहीं बढती बल्कि online reputation भी बनती है | 
कुछ अच्छे Forums के नाम आपकी references के लिए आपके साथ share कर रहा हु |
  • Warrior Forums 
  • Flickr Forums 
  • DigitalPoint Forum 
  • Chronicle Forums 
Forums पर Work कैसे करे ?
Forum पर work करना और इनसे link gain करना बहुत ही आसान है |

Some special tips for you..
  • Forums के rules और regulation को follow करो 
  • अपने बारे में सही जानकारी दो | 
  • अपनी knowledge को share करो | 
  • Question - answer में participate करो | 
  • Forums में continuously visit कीजिये | 
सबसे पहले आपको forums पर work करने के लिए आपको अपने niche के according relevant resource list create करनी पड़ेगी चाहे वो 3 या 4 ही क्यों न हो | हमें उन ही forums को follow करना है जो search engine में अपने contents को लेकर आते है तथा regular update होते है means high authority वाले forums हो |

अपने Blog links को Forums पर कैसे add करे ?


सबसे पहले आपको forums पर जाकर अपने blog link और अपना forum's profile को complete कीजिए | बाद में उन topics को select कीजिये जो की आपके blog से related हो तथा उन topics पर किये गए questions
का free में solutions provide कीजिये | Paid forums में signup और recent topics में participate करने पर high quality backlinks भी मिल जाता है |

Answers site :

जैसा की हम जानते है की Question and Answers sites high PR sites होती है | यहाँ पर blog URL post करने पर ही हमें high quality backlinks मिल जाता है |

Yahoo answers site के द्वारा हम अपने Blog के लिए high quality backlinks तथा traffic generate कर सकते है |

Yahoo answers site से backlink कैसे generate करे ?

अगर हम किसी product को promote कर रहे है तो यहाँ पर "Advanced Search" पर click करना चाहिए |
तथा बाद में हमें "Open questions only" को choose करना चाहिए फिर "Open questions" को select करना चाहिए | फिर product से related पूछे questions का answer या solutions provide करा कर end में अपने blog का URL add करना चाहिए तथा साथ में अपना नाम भी add कर देना चाहिए |

In Simple Way To Generate Backlinks From Yahoo Answer :

Yahoo Answer Page को open करो |
अगर Yahoo mail पर account नहीं है तो account कीजिये |
अपने niche के according topic search कीजिये जिससे आपको बहुत सारे questions मिल जाते है |
एक questions को choose कीजिये तथा इसका proper way में answer देकर अपने blog का URL post कर दीजिये |

Process End...


Some Important Questions Answer sites...
  • Yahoo answers
  • Answers
  • Answer Banks
  • AskDeb
  • Mahalo Answers
  • Microsoft Community
  • FunAdvice
  • Ask Me Help Desk
  • Blurt it

Free Classified Sites :

Free Classified Sites के द्वारा भी हम अपने blog पर traffic प्राप्त कर सकते है | लेकिन अगर आप अपने blog के  classified ads किसी local paper या online ezine में देते है तो आपको इसके बदले में high price का payment करना पड़ता है इसीलिए आपको अपने classified ads को FREE network और directories में submit करना चाहिए |

Free Classified Sites के Limitation :

जहाँ तक मेरा मानना है Free classified sites business blogs के लिए ज्यादा effective होता है न की personal blogs के लिए | कुछ sites ऐसी होती है जो की आपके profile page का backlink provide करवाती है जिससे की आपको फायदा हो सकता है |
Craiglist एक बहुत है famous और largest classified site है जहाँ पर आप अपना free account create करके एक free backlink प्राप्त कर सकते हो |
अगर आप अपने blog के माध्यम से किसी product को promote कर रहे हो और किसी people को उससे related कोई problem है तो आप अपने article के माध्यम से उसकी help कर सकते हो तथा अपने blog का link देकर traffic तथा backlink प्राप्त कर सकते हो |

कुछ Classified sites के नाम आपके साथ share कर रहा हु जो की आपको high quality links provide करवाती है |
  • Backpage
  • Craiglist
  • Classifiedads
  • oodle
  • daype
  • Kijiji
  • USFreeAds

Educations (.Edu) And Government (.Gov) Sites :

Education and Government sites, education और Govt. institutions की sites होती है इसीलिए visitors इन sites में ज्यादा विश्वास करते है | इसी कारण से ये high authority sites कहलाती है | 
यहाँ से हमें अपने blog के लिए high quality का traffic तथा backlink मिल सकता है लेकिन यह काफी difficult होता है | जिन site में domain extension जैसे - .Gov, Gov.in etc होता है वे sites government sites होती है तथा जिन sites में domain extension जैसे - .edu, .edu.ca etc होता है वे educational sites होती है |

जैसा की पहले ही बता चूका हु की इन site से backlink हासिल करना काफी difficult होता है लेकिन कुछ Gov. और Edu. sites होती है जो की regular update होती है तथा comments allows करती  है  अगर वो site आपके blog से related हो तो आप वहाँ आप comments करके backlink प्राप्त कर सकते हो | लेकिन यह जरुरी होता है की आपके comments relative होने चाहिए | 
इसमे आपको थोड़ा समय जरूर लग सकता है तथा यह आपको research करने पर ही पता चल सकता है की कौन - कौन सी sites है जो "no-follow" है और कौन सी sites है जो "do-follow" है | 

Press Releases :

Press release एक बहुत ही powerful tools है जिससे आपको बहुत बड़े way में आपके blog
के लिए traffic और backlink बना सकते हो |

जैसा की हम जानते है की press release एक multiple distribution channel का part होता है इसीलिए आप अपने article को इन पर publish करते हो तो आपका यह article हजारो websites तक पहुच जाता है वो भी single release पर |

अगर हम offline media की बात करे तो बहुत सारी news sites है जो press release करती है अगर आपकी website, product या service की launching है या कोई event है तो इन news site पर press release submission कर सकते हो | अगर आप effectively रूप से press रिलीज़ करते हो तो आपका press release बहुत कम समय में viral हो सकता है |

कुछ important PR sites, जहाँ आप अपना press release submit कर सकते हो |
  • 24-7pressrelease
  • Pressreleasepoint
  • PRlog.org
  • DirectionsMag
  • BetNews
  • NPR.org
  • Businesswireindia


ज्यादातर PR sites free होती है जहाँ पर आप press release submit कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको इन 5 elements पर ध्यान देकर ही अपना press release submit करना चाहिए |
  • Title
  • Body
  • Summary
  • About Company
  • Press Contact
Final Point : 

SEO के point of view से देखे तो Backlink create करना किसी भी site के बहुत बड़ा factor होता है इसीलिए जो point मैंने आपके साथ share किये है उनको अगर follow करे तो आपका blog या website जल्दी ही search engine में आ सकती है तथा आपको काफी अच्छा traffic मिल सकता है |



ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले और मेरे इस Blog को subscribe करना ना भी भूले जिससे की आपको daily और बेहतर जानकारी मिल सके |