How To Record Screen For Youtube Video Without Using Any Software

आज की मेरी इस post में आपको बहुत ही useful information आपके साथ share करने वाला हु | अगर आप एक blogger है तो यह post आपके लिए बहुत ही उपयोगी है | इस post में आपको "How to Record Screen  For Making Youtube Video" से related सारी जानकारी मिलेगी |

Record Screen For Youtube Video


 Google के द्वारा हमें दो बहुत ही उपयोगी free services provide कर रखी है पहली तो www.blogger.com और दूसरी www.youtube.com | ज्यादातर न्यू blogger इन्ही दोनों services के द्वारा ही अपना blogging career start करते है क्योकि पहले तो ये दोनों services free है और दूसरा उनको blogging से related सारी knowledge इनके द्वारा ही मिलती है |
अगर आप free में अपनी website बनाना चाहते है तो आपको blogspot platform use करना पड़ेगा और अगर आप अपना कोई video channel बनाना चाहते है तो आपको youtube पर अपना channel create करना पड़ेगा | ये दोनों platform Google Adsense account verification के लिए भी अपना अहम् योगदान रखते है | कई बार अगर आपने अगर youtube पर अपना channel create नहीं किया तो आपका Google Adsense account verify नहीं होता है इसलिए आपको for making money online के लिए इन दोनो services पर command जरुर करनी पड़ेगी तभी आप एक अच्छे blogger बन सकते हो और काफी अच्छी earning कर सकते हो | ये दोनों services ही आपके blog या channel की major source of traffic भी है |

मेरी इस post में आपको youtube से related कुछ information share करने वाला हु | अगर आपने अपना youtube channel create कर लिया है तो उस पर आपको अपने unique videos upload करने पड़ेंगे और वो videos या तो आपको कोई high quality का camera use करके बनाने पड़ेंगे या अगर आप अपने laptop या desktop की screen को record करना चाहते हो तो कोई अच्छा software use करके भी बना सकते हो | लेकिन मेरी इस post में आपको बिना किसी software की मदद से आपको high quality videos बनाने की free technique बताने वाला हु |

See Also : 7 Secret Blogging Tips : How To Increase Your Website Organic Traffic

इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ step follow करने पड़ेंगे |

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने Gmail account के द्वारा youtube में Sign-in होना पड़ेगा फिर upper right corner में दिए गए Upload button पर click करना है |  

Record Video Setting


Step 2. इसके बाद आपको left Side में दिए गए Live Streaming में Events option को select करना है | अगर आप इस process को पहली बार follow कर रहे हो तो आपको mobile verification के लिए भी कहा जा सकता है जिसको आपको verification भी करना पड़ेगा |

Step 3. इसके बाद आपको Create new event page को select करना है | इसके बाद आप Create event Page पर चले जायेंगे | इसमे आपको अपने video का title देना पड़ेगा फिर इस video की Privacy set करनी पड़ेगी | इसमे आपको तीन option मिलेंगे | Public, Private or Unlisted.इनको आपको अपने according set करना है लेकिन इसमे से Public option को select नहीं करना है | 

Step 4. इसके बाद आपको "Go live Now" पर click करना है |

Step 5. Click करने पर आपके सामने एक नई window open होगी जिसको हम Hangouts on Air page कहते है | इसमे आपको camera icon पर click करके इसको off करना है | इसमे आपको microphone icon पर click करके चाहे तो आप अपनी voice को on - off  भी कर सकते है |

Select 6. अब left side में दिए गए toolbox में से आपको desktop window को select करना |

Record video Setting


Step 7. Next step में आपको Start Screen share के button पर click करना है जिससे आपके desktop या laptop की screen share होने लग जाएगी | इसके बाद आपको start broadcast पर click करना है जिससे आपके system की screen record शुरू हो जाएगी | चूँकि आपके पहले से ही Privacy option में private या Unlisted को select कर रखा है इसीलिए इस recording को कोई नहीं देख पायेगे | जब आपका कार्य पूरा हो जाये तो stop broadcast के button पर click करना है फिर आपको Youtube site पर switch होना है | 

Step 8. Youtube site के dashboard में जाने पर आपको वो सारे videos दिखेंगे जो आपने record किये है | इन videos को आप अपने Google drive में download कर save कर सकते हो और इन videos को आप चाहे तो पुरे world में share कर सकते हो |

Note : ये videos 720 Pixel HD में record होते है तथा इन videos को broadcast करने से पहले आपके desktop window की size को 16:9 के ratio में set करना अच्छा रहता है |

See Also : How To Change OR Update Template In Blogger Blogspot Platform

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |












Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

2 comments

Write comments
15 December 2016 at 08:31 delete

Thanks for sharing this wonderful post.
Youtube is best site to share your information and visual content always engages audience.

Reply
avatar