10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website

Make Money Online ये एक ऐसा word है जो internet पर सबसे ज्यादा search किये जाने वाला word है | मैंने मेरे पिछ्ले article में आपको ये बताया था की "How To Increase Blog Traffic And Improve Google Ranking" . किसी भी blog के लिए heavy traffic ही important factor होता है उसके बाद ही हम make money online with a blog की बात कर सकते है |

10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website


हम यह जानते है की एक नया blog बनाना और उस blog को real money making blog में convert करना यह दोनों ही अलग अलग तरह की चीजे है | एक नया blog कैसे बनाये या "How To Make A New Blog" . इससे जुड़ी हर जानकारी आपको internet पर आसानी से मिल जाएगी लेकिन जब बात make money online की आती है तो हमें right direction या guidance नहीं मिल पता और अंत में यही होता है की हम blogging करना छोड़ देते है |
अगर आप एक new blogger है या blogging करते हुए कुछ समय हुआ है तो आज के article में मै आपको कुछ special method share करने वाला हु इनमे से कुछ methods को follow करके आप online earning कर सकते है |

Let's See.......


#1. Method : Google Adsense से Earning करना ...
                                Google adsense एक बहुत ही अच्छा और powerful method है आप आसानी से online earning कर सकते हो | Google automatically आपके blog से related ads आपके blog पर ads show करता है और CPC method के द्वारा आपको earning होती है | ये method थोड़ा time consuming और hard method है अगर आप एक नए blogger है तो | लेकिन जब एक बार इस method की अगर आपको पूरी जानकारी हो जाए तो आपके earning का सबसे बड़ा source होगा | 

Google Adsense

इसके लिए आपको अपने blog को Google Adsense में submit करना होता है इसके लिए आपको अपना नाम, Address, आपके Blog का URL, आपके blog का subject और दूसरी जानकारी submit करनी होती है | इसके बाद google team के द्वारा manually approve किया जाता है जिसके बाद आपके blog पर ads show होने लग जाते है और आपको earning होने लगती है | According to study इस process को complete होने में लगभग 6 months का time लग जाता है |

#2. Method : Affiliate Marketing से Earning करना :
                                Google Adense के बाद Affiliate Marketing ही सबसे poweful method है जिससे हम online earning कर सकते है
इस method में हम किन्ही दुसरे लोगो के products को हम अपने blog promote करते है या हम इन products के बारे में review लिखते या इनके banner ads हम हमारे blog पर display करते है जिससे हमको earning होती है |
अगर आप किसी company का Affiliate marketing program join करते है और आप उस company का product या कोई services को आपके affiliate link के द्वारा sale होती है तो आपको commission के तौर पर 10-80% amount वह company आपको pay करती है या हम ऐसे कह सकते है कि Affiliate link में company के द्वारा आपको एक unique affiliate ID provide की जाती है अगर कोई customer उस ID पर click करके उस services को purchase करता है तभी आपको commission प्राप्त होता है | 
जैसे - amazon.com, flipkart.com 
इन websites से कैसे online earning की जाती है उनके बारे में सारी जानकारी में अलग से article बनाकर और video बनाकर आपको बताऊंगा | इसीलिए आप मेरे इस blog रोजाना visit करते रहिये |

#3. Method : E-Mail Marketing के द्वारा Earning करना :
                               ये भी बहुत आसान method है इस method में आपको अपने readers की e-mail address list बनानी पड़ती है तथा timely अपने affiliate link का use कर E-mail send करनी पड़ती है अगर कोई reader आपके द्वारा बताई गई services या product को purchase करता है तो आपको earning होती है | आजकल market में बहुत सारे autoresponder service उपलब्ध है जिनका उपयोग कर आप आसानी से इस method के द्वारा earning कर सकते हो |


#4. Method : Online Training के द्वारा Earning करना :
                                जब एक बार आपका blog popular हो जाता है तो आप online training provide करा कर आसानी से earning कर सकते हो | ऐसे बहुत से blogger है जो online training provide कराते है जैसे Alex Becker जो की SEO से related courses चलाते है और $ 600,000 / month की earning करते है |

#5. Method : Own Services को Sell कर Earning करना :
                               यह भी एक अच्छा method है जब आपके blog niche में आपकी पकड़ हो जाती है तो आप अपनी खुद की services start कर सकते हो तथा service को promote कर sell कर earning कर सकते हो | जैसे आप कोई software बना सकते हो , कोई plugin बना सकते हो , book write कर सकते हो , video बना सकते हो तथा इनसे related कोई services provide कर आसानी से earning कर सकते हो |

#6. Method : Article में Company का Text Links डालकर Earning करना :
                               Online Marketing के लिए या SEO services के लिए बहुत सारी market में ऐसी  companies है जो चाहती है company's के link आप अपने blog के article में insert करे तथा इसके बदले वो companies आपको text link ads show करने के आपको monthly payment देती है तो यह भी तरीका है जिससे आप अपनी earning बडा सकते हो |

#7. Method : किसी product का video बनाकर Earning करना :
                               अगर आपका blog popular है तो कुछ companies चाहती है आप उनके product का video review बनाकर उनके product को promote करे इसके बदले आपको वो companies higher amount pay करती है |

#8. Method : Product का Review Write कर Earning करना :
                               आपने बहुत सारे review read किये होंगे जो paid review होंगे जैसे Web Hosting Review, Domain Name Registration Review, Email Marketing Services Review या किसी companies के product का review. बहुत सारी companies चाहती है blogger उनके product का positive review write करे इसके बदले वो companies bloggers को payment देती है | अगर आप में भी एस प्रकार की कोई capability है तो review write कर आप भी अच्छी income प्राप्त कर सकते है |
जैसे Preet Sandhu एक बहुत ही famous blogger है जो beforebuyreviews.com की CEO & Founder है जो product review article write करती है आप इनकी website को देखकर इनको follow कर सकते हो |

beforebyreviews


#9. Method : Blog पर Banner Ads Display कर Earning करना :
                               यह one of the best method है जिसको बहुत सारी big companies use करती है | अगर हम हमारे blog पर companies के banner ads को display करे तो companies के द्वारा fix monthly amount blogger को pay करती है | यह payment banner ads display होने से पहले ही monthly basis के according pay कर देती है |
जैसे BuySellAds Site एक big marketplace है जहां ads buy और sell होते है |

#10. Method : Freelance Writing के द्वारा Earning करना :
                                  जिस प्रकार आप अपने blog के content को लिखकर एक article बनाते है उसी प्रकार अगर आपमें various topic पर लिखने की capability है तो इस capability को online use कर सकते हो | जैसे - जैसे internet बदल रहा है technology में changing हो रहे है काम करने का तरीका बदल रहा है | बहुत सारे blogger है जो अपने blog पर guest blogging को allow करते है और इसके बदले वो guest blogger को payment देते है | website जैसे fiverr, Upwork और बहुत सारी websites है जहा पर आप services को buy भी कर सकते हो और अपने skills को बताकर services provide कर earning भी कर सकते हो |

Finally Special Tips & Conclusion : 
                                   ऊपर जो भी methods मैंने आपके साथ share किये है यही methods है जो online earning के source है | Present time में all blogger इन्ही methods को follow करते है और online earning करते है | यह आप अपने दिमाग से ये निकाल दे कोई short trick है जिसको आप use कर रातो - रात अमीर बन सकते हो | जितने भी establish blogger है उन सब ने अपने शुरूआती दिनों में मेहनत की है और success के पायदान पहुचे है | अगर आपको problem है तो आप उनको follow कर सकते हो उनकी help ले सकते हो | अगर आपको एक बार इन methods को समझ गए और इन methods पर hard work कर लिया तो फिर आपको success होने से कोई नहीं रोक सकता है |

जब भी आप इन methods को use करे तो एक बात दिमाग में जरुर रखे की जो आपके blog के readers है या जो भी आपके customers है तो उनको आप right product , right and valuable services की सलाह या उनको services provide करवाएंगे तभी आप successful online marketer या एक successful blogger बन सकते हो | यदि आप किसी product को promote कर रहे हो तो पहले से उसके बारे में सारी जानकारी जान लेना जरुरी है तभी आप अपने readers , followers या customers को recommend करो |


ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »