How To Setup Contact Form For New Blogspot Blog

Contact Form एक नए Blog के लिए बहुत ही Important Part है क्योकि इसी  Form के द्वारा ही Visitors आप से Contact कर सकता है या हम कह सकते है यह एक तरह से Online Feedback Form है और इस Form के द्वारा ही आप Blog Admin से Contact कर सकते हो यदि Blog में Contact Page available है तो आप Blog Admin को directly message भेज सकते हो |

Contact Us


मेरे इस Post के माध्यम से आपको यह explain करके बताने वाला हु की किस तरह से आप एक नए Blogger में Contact Form को setup कर सकते है ?
काफी सारे Blogger किसी third party sites का contact form use करते है जो की HTML Code के द्वारा generates होता है | लेकिन Recently Blogger.com ने भी officially contact form add किया है |

मेरे इस Post में आपको दोनों Method आपके साथ Share करूँगा |

First Method : Blogger Officially Contact Form को अपने Blogspot Blog पर कैसे Add करे ?

जब भी आप एक नया Blog बनाते हो तो आपके Blog में By Default ये  service include नहीं होती है यदि आप अपने Blog पर इस service को include करना चाहते हो तो निचे दिए गए steps को follow करो ..

1. सबसे पहले आपको अपने Blogger account में login होना पड़ेगा |
2. Go to Layout ---->  Add a Gadget ------> More Gadgets ( This is the second tab in left side window )
3.फिर आपको  Contact  Form पर Click करना है |
4. फिर एक नई Configure Contact Form Widget window open होगी जिसमे save button पर Click 
करना है |
5. Refresh करने पर आपको ये newly added Gadget show करेगा | अगर ये Gadget आपने sidebar window पर add लिया है तो यह sidebar window पर show होगा और अगर आपने इसको footer में add किया है तो यह footer में show होगा |

Blogger Contact Form


इस form को कोई visitors fill करके आपको कोई message sent करता है तो यह message आपके Blogger account से associate email पर receive होगी |

See Also :  7 Secret Blogging Tips : How To Increase Your Website Organic Traffic

By default इस form में  तीन field show होते है |

1. Name : इसमे उस Visitor का नाम आता है जो Blog Admin को message send करना चाहता है |
2. E-Mail ; इसमे उस Visitor का E-mail आता है जो Blog Admin को message send करना चाहता है |
3. Message : इसमे उस Visitor के द्वारा पूरा message लिखा जाता है |

Second Method : Third Party Contact Form को अपने Blog पर कैसे Add करे ?


उपर दिया गया method एक official method है अगर आप इस  Contact Form को अपने किसी posts पर या pages पर add करना चाहते हो तो आप third party service को use करके भी add कर सकते हो | इसके लिए आपको मै Personally एक service suggest करूँगा जिसका नाम Foxyform sevices है | यह एक free Service है जिसको आप अपने Blog पर आसानी से use कर सकते हो | जिसकी कुछ Basic Setting निचे दी गई है |

इसमे आपको जिस filed की आपको requirement है उस field को tick करना है advance configuration पर जाकर आप colors भी set कर सकते हो |  इसमे आपको target email भी enter करना है जिसमे आप email receive करना चाहते हो |  Last step में Anti spam protection को check कर Create Formula पर Click करना है | Click करने पर आपको एक HTML Code मिलेगा इसको Copy करके वहा Paste करना पड़ेगा जहा आपको इस Form की जरूरत है | अगर इस Form की आप नए Contact page पर show करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको एक नया page create करना पड़ेगा फिर उसके HTML tab पर जाकर इस HTML Code को paste करना पड़ेगा |

Contact Form Setting 1

Contact Form Setting 2

इस Form का preview कुछ इस प्रकार होगा |

Contact Form Setting 3

इस Contact Form को अपने Website / Blog पर add करना बहुत जरुरी होता है अगर आप इस Form को add नहीं करते हो तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल होगी | हम इस Form को Second most important page भी कह सकते है क्योकि इसी form के माध्यम से ही visitors, advertisers और blogger आप से communication कर सकते है | अगर आप इस service का use नही करते है तो कोई भी user आप पर believe नहीं करेगा |
जो method आपको बताये है उसमे से किसी भी method का use करके आप अपने Blog पर इस service को add कर सकते हो |

See Also : Google Analytics ID And Code : How To Generate, Add And Use In Blogger

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |
























Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 comments:

Write comments
Anonymous
25 January 2017 at 09:27 delete

very usefull post kisi bhi new blogger ke liye ye post bahut helpful hai.

Reply
avatar