Facebook Fan/Like Box Ko Apne Blog Me Kaise Add Kare ? Special SEO Tips



जैसा कि हम जानते हैं कि online media में ऐसे बहुत सारे tools आ चुके हैं जिनकी help से आप blog  या website आसानी से create कर सकते हो लेकिन इस website या blog के लिए traffic बनाना या traffic increase करना easy work नहीं होता है इसके लिए आपको SEO की अच्छी knowledge होनी चाहिए और website के traffic को increase करने के लिए सबसे पहले आपको social media  का knowledge  का भी होना चाहिए क्योंकि यही social media आपके blog के लिए traffic बनाने के लिए सबसे बड़ा factor होता है इसीलिए मैंने मेरे पिछली post में आपको Facebook page create करने के बारे में बताया था इसमें मैंने आपको यह बताया था कि आप अपने blog के लिए Facebook business page कैसे create कर सकते है | इसके लिए मैंने अपने Facebook business page को एक examples के रूप में लेकर facebook business page की design , facebook business page cover photo की size, facebook business page की template से लेकर facebook business page tips तक सारी जानकारी आपको मैंने post में बताने की कोशिश की है |



Facebook Fan/Like Box

अब आपको इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको यह बता रहा हूं कि इस Facebook business page को आप अपने ब्लॉग पर कैसे add कर सकते हो जिससे की आप अपने blog के लिए traffic increase कर सकते हो या अपने blog के लिए fans और likes increase कर सकते हो | 
See Also : Facebook Business Page Create Kaise Kare ? Step By Step Guide With SEO
मेरा मतलब यह है की अगर आप चाहते है की आपके blog का Facebook  fan page आपके blog पर show हो, तो इसके लिए Facebook के द्वारा आपको एक widget offer किया जाता जिसकी help से आपके blog का Facebook  fan page अपने blog पर show हो जाता है ओर जब कोई visitors या readers आपके blog पर visit करता है तो वह directly like button पर click करके आपके Facebook fan page को join कर सकता है | हम यह समझ सकते है यह बहुत ही आसान तरीका है जिससे की हम अपने blog के लिए Facebook fans increase कर सकते है और अपने blog की traffic increase कर सकते है |
See Also : Make Money Tips : Low Website Traffic Se Money Earn Kaise Kare ?

Facebook Fan page अपनी Website पर क्यों add करे ?

जैसा की पहले आपको  बता चूका हु की इससे आपके blog की traffic, fans और Facebook likes बढते है लेकिन साथ ही साथ यह भी कह सकते है  की यह एक आपके पास एक social proof होता है की जितने ज्यादा आपके पास Facebook likes होंगे उतने ही लोग आपमें  trust करेंगे | Facebook fan page को popular करने के लिए आप Facebook  से likes और fans buy भी कर सकते हो लेकिन मेरा यह personal opinion है की आपका target हमेशा real fans होना चाहिए जो की आपको real value provide करा सके और इनसे ही आपको  converted regular and loyal readers मिलते है | अपने blog की traffic increase करने के लिए सबसे effective way इस widget को अपने blog पर add करना ही है | 

Facebook Fan page Like Box Blogspot Blog पर कैसे add करे ?



Step 1. इसके लिए सबसे पहले आप https://developers.facebook.com पर जाए |
Step 2.  Login button पर click करके अपने Facebook account में login हो जाये |
https://developers.facebook.com

Step 3. Login होने के बाद में Docs tab पर click करे |
Step 4. इसके बाद आपको Social Plugin option पर click करे |

Social Plugin

Step 5. Click करने के बाद Page Plugin option पर click करे | इसके बाद आपको right side के window में Facebook Page URL , width - 275 और Height - 250 की entry  करके Get Code पर click करने पर आपने सामने एक नई pop up window open होगी |
Facebook page Plugin

Step 6. इसके बाद आपको IFrame पर click करके इसमे दिए गए code को copy कर लीजिये |
Code

Step 7. इसके बाद आपको अपने Blogspot account में login हो जाए  तथा left side की window में Layout पर click करे | अब side bar में Add a Gadget पर click करे | इसके बाद आपके सामने एक pop up window open होगी इसमे से आपको HTMP/Java Script पर click करना है | 

Fb Page Setting



Step 8.जिससे इस gadget की window open होगी | इसमे आपको Title detail fill करके Copy किये गए code को Content box में paste करना है इसके बाद save button पर click कर save कर लीजिए | अगर आपको इस gadget की width और height change करनी है तो इसमे दिए code में width और height को अपने according change भी कर सकते हो | इसके बाद आपको Main Blogspot window में save arrangement पर click कर completely save कर लेना है | इस तरह से जब भी कोई readers आपके blog पर visit करता है तो वह directly आपके Facebook fan page को like button पर click करके Like कर सकता है |
Facebook Page Setting

इस तरह से process complete करने पर हम यह देख सकते है आपके blog का Facebook fan Page Widget आपके blog के side bar या जहाँ आप चाहे इस widget को add करने पर यह कुछ इस तरह से show होगा | हम यह भी समझ सकते है यह एक Facebook business page apps है जिसका की हम हमारे blog पर use करेंगे और इस Facebook business page के  admin आप  ही होते हो |

Widget

Note : Click My Facebook Page Also..


ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले और मेरे इस Blog को subscribe करना ना भी भूले जिससे की आपको daily और बेहतर जानकारी मिल सके |  

Thank You |

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

4 comments

Write comments
19 February 2017 at 01:37 delete

Aapne jo post likha hai uski sahayta se maine blog par bhe fb like bok add kr liya hai.
https://nalandareporter.blogspot.in

Reply
avatar
19 February 2017 at 13:27 delete This comment has been removed by the author.
avatar
19 February 2017 at 13:31 delete

Aap apne blog par custom domain use kijiye.. yah aapki site ke liye jyada aacha hoga.

Reply
avatar
Kk
26 August 2017 at 02:40 delete

Great article! Thanks for sharing Ashok Kumar Sonawat ji

http://www.indiaallhelp.tk/search/label/android%20tips

Reply
avatar