Easy Way To Make Money On Fiverr : Step By Step Guide In Hindi

आज के मेरे इस article में मैं आपको Fiverr के बारे में बताने जा रहा हूं | इसमे आपको बताऊंगा की Fiverr से online earning कैसे की जाती है | Fiverr पर work कैसे किया जाता है और Gig क्या है और ये कैसे create किया जाता है | इसका एक youtube पर video भी upload किया गया है तथा इसका link भी इस post के last में दिया हुआ है |
                    Make Money With Fiverr

                              Fiverr एक ऐसा online platform है जहां पर आप अपनी किसी भी प्रकार की services या skills को sell करके online money earn कर सकते हैं जैसा कि हम जानते हैं कि fiverr एक बहुत बड़ा platform है और यहां पर बहुत सारे buyers and sellers है | यहाँ पर जो services हम offer कर रहे है उनको हम "Gig" कहते है | Fiverr पर अगर आप चाहे तो कोई services purchase भी कर सकते है और अगर आपके पास किसी भी प्रकार की services है तो आप अपनी services को customers को offer भी कर सकते है |
इस article में मै आपको Easy way to make money on fiverr की step by step जानकारी देने जा रहा हु |
                              यहाँ पर बहुत सारी categories और services available होती है और प्रत्येक services खरीदी जाती है या बेची जाती है उनका minimum charge  $5 होता है | Fiverr के द्वारा $1 charge काटा जाता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप कोई services offer करते हैं और आप उन service का $5 charge लेते है तो आपको $4 का payment होता है |

Fiverr की Service Categories:-

Graphics & Design Categories : 
                                    इस category में आपको designing से related gig बनाने पड़ते है जैसे अगर आपको Logo Design की जानकारी है तो आप customers के लिए उनके कंपनी के लिए logo design कर सकते हो | आप को manually logo design करना नहीं आता है तो आपको Online आपको बहुत सारे software मिल जायेंगे जिनकी मदद से आसानी से logo create कर सकते हो | इनमे कुछ free है तो कुछ अच्छे software है जो premium है | इस category में और भी बहुत सारी designing से related work है जिनका gig बनाकर आप online money earn कर सकते हो जैसे -.Business Cards & Stationery, Illustration,Cartoons & Caricatures, Flyers & Posters, Book Covers & Packaging, Web & Mobile Design, Social Media Design, Banner Ads, Photoshop Editing, 3D & 2D Models, T-Shirts, Presentation Design, Info graphics, Vector Tracing, Invitations etc .

Digital Marketing Categories:
                   इस category में अगर आपको online digital marketing का knowledge है तो market में बहुत सारी companies है जो अपने product का online media के द्वारा promote करवाना चाहते है इसके बदले वो companies आपको इस sevices का payment करती है | इसमे निम्न प्रकार की sevices का gig बनाकर आप service देकर earning कर सकते हो | जैसे - SEO service, Social Media Marketing, Web Traffic, Content Marketing, Social Video Marketing, Email Marketing, Local Listings, Domain Research, SEM, Marketing Strategy, Web Analytics, Mobile Advertising, Influencer Marketing etc .

Writing & Translation Categories:
                    इस category में आपको अगर article लिखने में रूचि है तो आप articles लिखकर online money earn कर सकते हो | बहुत सारे ऐसे writers है जो blogger के लिए 500 words, 1000 words और 1500 words की post लिखने का charge लेते है और money earn करते है | इस category में और भी कई प्रकार की जॉब मिल सकती है जैसे - Business Copywriting, Resumes & Cover Letters, Research & Summaries, Translation, Creative Writing, Proofreading & Editing, Press Releases, Transcription, Legal Writing etc

Video & Animation Categories:
                           इस category में आपको video और animation से related work करने के लिए gig बनानी पड़ेगी | इसमे जैसे किसी company के लिए उनके products का एक video बना कर company के products का promotion कर सकते हो | अगर आपको music में interest हो तो आप music से related video बना सकते हो | आपको अगर animation का अच्छा knowledge है तो आप customers के लिए animated logo बना सकते हो तो इस तरह आप video and animation से related gig बनाकर online earning कर सकते हो | इसमे और भी विभिन्न प्रकार की services है जिनको आप use कर सकते हो जैसे - Whiteboard & Explainer Videos,Intros & Animated Logos, Promotional & Brand Videos, Lyric & Music Videos, Spokespersons & Testimonials, Editing & Post Production, Animated Characters & Modeling.

See Also : 10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website

Music & Audio Categories:
                               इस category में आपको music and audio से related work करने के लिए gig बना सकते हो जैसे - आपको music mixing की जानकारी है तो आप इससे related gig बनाकर अपनी services को offer कर सकते हो | आपको अगर music industry में जाना हो तो producer and composer के भी music create कर अपना gig उनको बता सकते हो | हो सकता है आपका music भी hit हो जाये और आपको work order मिल जाए | इसमे और भी services है जैसे - Voice Over, Mixing & Mastering, Producers & Composers, Singer-Songwriters, Session Musicians & Singers, Jingles & Drops, Sound Effects.

Programming & Tech Categories:
                                    यह category उन लोगो के लिए best category है जिनको technical knowledge है या इनमे उनका interest है | इसमे भी बहुत सारी services है जिनका आप उपयोग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हो जैसे कि आपको अगर WordPress की जानकारी है तो आप customers को WordPress से related जैसे WordPress Installation, WordPress setup, Plugin installation, create WordPress website, troubleshooting WordPress issue जैसी services देकर आप अच्छी income कर सकते हो | आपको अगर HTML language की जानकारी है तो आप customers के लिए website design and development से related work करके money earn कर सकते हो | आप mobile aaps create कर, Ecommerce services, Desktop applications, Data Analysis & Reports, Convert Files, Support & IT, Databases, User Testing, QA जैसी services offer कर उनका gig create कर बहुत अधिक मात्रा में money earn कर सकते हो |

Advertising Categories:
                          Present time में advertising and promotion में बहुत ज्यादा opportunity है | छोटे level से लगाकर बड़े level तक हर एक company, business man, blogger सभी को इस प्रकार की services की requirement रहती है | आप भी इस प्रकार की services offer कर बहुत अधिक money earn कर सकते हो | इनमे जैसे - Music Promotion, Radio, Banner Advertising, Flyers & Handouts, Pet Models आती है |

Business Categories:
                       ये category business से related है जैसे आप अपने आप को एक Virtual Assistant बना कर company के कार्यो को online media के द्वारा कर सकते हो, Market Research कर सकते हो , Business Plans बना कर दे सकते हो, Branding Services, Legal Consulting की services दे सकते हो, Financial Consulting की services दे सकते हो, Business Tips दे सकते हो , Presentations, Career Advice दे सकते हो, तो इस प्रकार की services का gig बना कर व  upload करके money earn कर सकते हो |

Fun & Lifestyle Categories:
                     ये category आपके lifestyle से related है इसमे जैसे Health, Nutrition & Fitness से related tips दे कर, Relationship की advice दे कर, Online Lessons,Arts & Crafts Astrology & Readings, Family & Genealogy, Collectibles, Greeting Cards & Videos, Viral Videos, Pranks & Stunts, Celebrity Impersonators, Gaming, Global Culture etc जैसी services आती है | इस प्रकार की भी services भी आप offer कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो |

Fiverr में Work कैसे करते है |

                      यहाँ पर work करने के लिए आपको सबसे पहले आपको यहाँ अपना account create करना होगा इसके लिए fiverr.com page पर जाये और join option पर click करे | अगर आपके पास पहले से ही facebook, LinkedIn या Google का account है तो आप इनके द्वारा भी login कर सकते है | अगर नहीं है तो आपके profile से related सारी जानकारी feed करनी होगी जैसे about description, language , social media link , skills and education. यह सारी जानकारी update करनी जरुरी होती है जिससे की आपके बारे मे buyer को आपके बारे में जानकारी मिल सके | इसके बाद जो आप service offer कर रहे है उसका आपको एक "Gig" create करना होगा | Gig में वो सारी जानकारी feed करनी होगी जो एक buyer को आप provide करवायेंगे |

See Also : How To Select Best Premium Themes For A Blog Or Website

Fiverr में Gig कैसे बनाते है |

                      इसके लिए आपको login होने के बाद right side में जहां आपका user name show कर रहा है वहा पर click करने के बाद selling का option मिलेगा | इस selling option पर click करने के बाद आपको create a Gig के option पर click करने पर निचे दिया गया form खुलेगा |

Fiverr Gig Form

                          इसमे आपको Gig का title , categories और tags की details feed करनी होती है | इसकी पूरी जानकारी आपको निचे दिए गए video मे दे रहा हु |

                        इसके बाद आपको अपने इस services को promote करने के लिए social media , youtube की help ले सकते है | जब आपके पास इसका order आएगा तो आपके पास ईमेल द्वारा एक mail भी भेजा जाता है तथा आपको भी अपने fiverr account को daily check करके देख लेना चाहिए | जब किसी buyer के द्वारा आपके Gig को purchase किया जाता है तो ये आपकी responsibility बनती है कि आप उनको सही और timely services provide करवाये |

 Fiverr में Gig कैसे बनाते है का video link :



तो आप इस platform को use करके आप online money earn कर सकते है और अपनी skills को develop भी कर सकते है |

See Also : MyThemeShop Latest Review : Ultimate High Quality Themes With                                 Coupon Code

ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये  तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले | 

















MyThemeShop Latest Review : Ultimate High Quality Themes With Coupon Code

                                           जब भी हम एक नया blog या website बनाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमें अपनी वेबसाइट के लिए domain name को choose करना पड़ता है | इसके बाद web hosting की बात आती है यह दोनों choose करने के बाद हमें अपने blog या वेबसाइट के लिए एक अच्छी सी theme की जरूरत पड़ती है | अगर आपके पास आपने अपने blog पर WordPress platform को use किया है तो एक WordPress theme की जरूरत पड़ेगी जहां तक WordPress theme की बात आती है तो हमारे पास unlimited option होते हैं |


MyThemeShop

आप इंटरनेट से WordPress themes के लिए  $0 से लगा कर $100 तक खर्च कर सकते हैं यह आपके अपने बजट पर निर्भर करता है | मैं हमेशा premium theme को use करने की सलाह देता हूं क्योंकि यह well codded और many feature जैसे - regular updated, well support and etc. ज्यादातर top blogger अपने blog के लिए premium themes को ही use करते हैं 

हम जानते हैं कि आज से कुछ सालों पहले एक WordPress blog के लिए एक सही WordPress theme को select करना बहुत tough work था क्योंकि online market में इस प्रकार की themes ज्यादा available नहीं थी लेकिन पिछले 2 सालों में हमने देखा है कि online market में WordPress themes का काफी development हुआ है तथा हमें इस प्रकार की theme provide करने के लिए बहुत सारी कंपनियां आ गई है जो हमें हमारे blog के niche के अनुसार high quality की theme कम amount में provide करवा सकती है इन्हीं में से एक MyThemeShop कंपनी भी है जो हमें high quality WordPress themes कम amount में provide करवाती है | 

MyThemeShop की पूरी जानकारी देने से पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि इस article से पहले मैंने एक और article आपके साथ शेयर किया था जिसमे मैंने यहां बताया था कि आपको अपने blog के लिए एक Best premium theme को कैसे select करना चाहिए तथा एक premium theme को खरीदने से पहले आपको उस theme में क्या-क्या qualities देखनी चाहिए |

See AlsoHow To Select Best Premium Themes For A Blog Or Website

MyThemeShop Review : A Store Of Best And High Quality Theme For A Blog / Website  

आज के समय में एक कंपनी तभी popular होती है जब उसके एक short periods में बहुत सारे happy customers बन जाए | MyThemeShop भी एक ऐसी ही कंपनी है जिसने पिछले 2 सालों में 3 लाख 50 हजार कस्टमर बनाए हैं | 

World के Top Blogger भी इनकी themes का उपयोग करते है तथा इनकी themes को recommend करते है |

जैसे -                                                      1. Matthew Woodward

Matthew Woodward


ShoeMoney

                                                                      3. Jac Johnson

Jac Johnson

                     इसी बात से हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि MyThemeShop कैसी कंपनी हो सकती है | मैं यह बात confidently कह सकता हूं कि पिछले 2 सालों में WordPress theme के मामलो में यह एक top fast growing कंपनी है |

MyThemeShop अपने users के लिए premium WordPress themes के साथ-साथ free WordPress themes भी provide करवाती है यहां पर आपको high quality की कम से कम 25+ free WordPress themes मिल जाएगी और और premium themes भी 100+ तक मिल जाएगी |  यहां पर premium theme की price की range $29 - $59 है जो कि मैं समझता हूं कि आपके बजट के according ही होगा |

Premium themes में आपको latest web standard जैसे- responsive, HTML5 markup, CSS3 और fast page loading जैसी basic सुविधा मिलती है |


MyThemeShop Bannar

अगर आप एक non- coder blogger  है तो यह themes आपके money और time, दोनों को बचाने में काफी help करती है | मैं आपको इसके pricing और other memberschip details के बारे में बताने से पहले यह बता रहा हूं कि MyThemeShop club के WordPress themes का configuration कितना easy है  |

जब आप अपने membership area से इस theme को download करते हैं तो आपको theme files के अलावा और भी सभी necessary files जैसे documentation, other important change log भी  download होते हैं | 

Change log से हमें यह कितनी पता चल जाता है कि आपके theme में क्या updates हुए हैं और अगर कुछ updates हैं तो आप latest version के according आप themes को update कर सकते हैं |

WordPress themes को install करने के लिए आपको अपने WordPress dashboard में login होना होगा तथा बाद में appearance को select करना पड़ेगा | जब भी आप कोई WordPress themes download  करते हो तो आपको एक .zip file मिलती है इसी zip file को WordPress installation  के लिए काम में लेते हैं | appearance का window open होने के बाद आपको इस .zip file को select करके upload करना पड़ेगा | जब यह फाइल upload हो जाती है, तो यह theme theme installed हो जाती है | हम यहां भी कर कह सकते हैं कि MyThemeShop वह सभी जरूरी facility provide करवाता है जो कि एक blogger के लिए जरूरी होता है |


MyThemeShop Coupon Code

एक non coder blogger ले लिए theme's को properly configure करना ही थोड़ा hardest work होता है लेकिन MyThemeShop के rich features आपको सभी प्रकार के changes आसानी से change करने के option panel की facility easy way में available करवाता है |

See Also : 40 Best Free SEO Techniques For A Blog To Rank On The First Page

Some special feature of MyThemeShop themes :

MyThemeShop में author box , Fixed navigation bar, Floating Social Media Buttons etc जैसे कुछ features already add किए हुए होते हैं जिसके लिए आपको plugin पर depend रहना पड़ता है लेकिन इन features को आप  इसके option panel से easily switch on या off  कर सकते हो |

On the other hand, इन themes की page loading speed भी less than 1 second मिलेगी | आप और अच्छी speed के लिए W3 Total catch, integrate CDN जैसे plugin install कर सकते हो |

Themes Configuration के part में आप के blog के Logo की setting को करना और Logo create करना typical  work हो सकता है लेकिन Logo create करने के लिए आप चाहे तो Free Logo Maker Services को use कर सकते हो  या फिर Fiverr से high quality के Logo को create करने के लिए किसी को hire कर सकते हो  इसके लिए आपको only $5 का amount pay करना पड़ेगा |

Some other Features :

  • Responsive
  • Unlimited Downloads
  • Latest WordPress Compatibility
  • One click updates
  • Secure and optimized code
  • One click demo import
  • One click updates
  • SEO ready
  • Support 3rd party plugins
  • Priority bug fixing
  • 24/7 priority support
  • Access to PSD files
  • HD video tutorials
  • support unlimited website
  • life time usage
  • 30 days money back guaranty 

MyThemeShop Pricing And More Details : 

MyThemeShop आपको कुल तीन तरह के plan provide करवाती है |


MyThemeShop Pricing

First Plan : Free Theme Plan :-

यह प्लान startups के लिए perfect है जिनको free में themes मिल जाती है |

Second Plan : Single Product Plan :-

यह plan individuals के लिए best choice होता है | इस plan में आपको $29 - $59 तक amount pay करना होता है बाद में $19 / year for support और updates के लिए pay करना होता है चाहे तो आप इसको किसी भी समय cancel कर सकते हो लेकिन तभी भी आपको सभी तरह के products regular download कर सकते हो | 

Third Plan : Extended Membership Plan :-

यह plan developers और agencies के लिए होता है जो की $87 का होता है तथा बाद में $12/month का charge लगता है इसको भी आप किसी भी समय cancel कर सकते हो लेकिन तभी भी आपको सभी तरह के products regular download कर सकेंगे | यह उनके लिए beneficial होता है जो बहुत अधिक मात्रा websites develop करते है |

Most Popular Themes Category : - 
  • Magazine Themes
  • Blog Themes
  • Woo commerce Themes
  • Business Themes
MyThemeShop Categories


According to me, MyThemeShop आपके WordPress blog के लिए great choice है इसके बाद भी अगर आप अभी money invest नहीं करना चाहते हो तो इसके free theme option को use कर सकते हो इसमे इसके अलावा आपको 30 days money back guaranty का option भी मिलता है |

MyThemeShop Coupon Code

Buy Now Themes

अगर आप MyThemeShop के existing customer है तो अपने feedback और review हमारे साथ share करे | 

See Also : 10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website

ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये  तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले | 

40 Best Free SEO Techniques For A Blog To Rank On The First Page

मेरे इस article मे आपके साथ बहुत ही important point आपके साथ share करने वाला हु जो की SEO के according बहुत ही जरुरी है और हर blogger को follow करनी चाहिए | इसको आप SEO Tips & Tricks भी समझ सकते हो | हम जानते है कि जब तक हमें SEO की पूरी जानकारी नहीं होगी तब तक हम अपनी website या blog को google के first page में नहीं ला सकते | इसीलिए हमें सबसे पहले हमें SEO techniques को समझना चाहिए | जो मै इस article में बताने जा रहा हु वो काफी research और practical knowledge के द्वारा मुझे मिली है और आपके साथ share करना चाहता हु | आप प्रत्येक point को  बहुत ही ध्यान से पढ़कर, समझकर अपने blog पर aaply करोगे तो आपको जरुर benefit मिलेगा इस बात की guaranty मै आपको देता हु |

40 seo techniques


So Follow this SEO Rules....

1. जब भी आप link building process अपनाये तो सारे link white hat होने चाहिए | अगर google ने mass manipulation detect कर लिया तो आपके सारे links को devalue कर देगा जो आपके website के लिए बहुत harmful होगा |

2. आपको अपने Blog में कभी ही "#" tag को use नहीं करना चाहिए क्योकि "#" को Googlebot support नहीं करता है |

3. Blogging में Content is king , Backlinks is queen और video is spawn होता है | इसीलिए अपने blogging के लिए video भी develop करने चाहिए इससे आपको कम समय में ज्यादा फायदा होगा |

4. Directories पर Blog submit करना कुछ हद तक तो ठीक है लेकिन ज्यादा submission ठीक नहीं होता है इसीलिए higher quality directories  ( Yellow Pages, Google+ , Yelp ) पर ही link building या Blog submit करने चाहिए  और अपने brand के related directories पर ही submit करनी चाहिए |

5. अगर आप कोई local business चला रहे है और आपका business facebook पर है तो आपको उसमे specific location जरुर include करनी चाहिए | ये सुविधा facebook के द्वारा दी जाती है  |

6. Ranking factor में आपके Domain की indexed age काफी important होती है  क्योकि अगर आप new blogger है तो जिस domain की indexed age आप से ज्यादा है तो उससे better ranking हासिल करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है |

7. आपके Blog पर किसी भी तरह के duplicate contents नहीं होने चाहिए चाहे वो internally या externally hosted हो | 

8. प्रत्येक page में एक बार H1 tag का जरुर use करना चाहिये | एक page में multiple H1 tag का use कभी भी नहीं करना चाहिए |

9. Image post करते समय ALT attribute का use जरुर करना चाहिए  तथा हो सके तो relevant keyword phrase को भी include करना चाहिए |

10. अगर आप HTTP से HTTPS पर migrate हो रहे है तो blog के internal links को भी HTTPS में change करना न भूले |


11. नई website में AJAY-Crawling scheme को use नहीं करना चाहिए |

12. आपके वेबसाइट की speed आपके user के लिए  2-3 seconds की ही होनी चाहिए | आप चाहे तो WebPageTest tool को use कर site speed test कर सकते है |

13. अपने एक article में कम से कम 1000 words का use करना चाहिए क्योकि Long-form के contents higher search results में show करते है |

14. अगर आपके blog में low click-through-rate ( CTR ) की problem आ रही है तो meta description को rewrite करना चाहिए |

15. कभी-कभी old contents भी traffic को drive करते है इसीलिए इस प्रकार के contents के लिए हमें same contents को लेकर एक नई post create करनी चाहिए तथा जिससे हमें और ज्यादा traffic मिल सके |

16. अपने वेबसाइट का sitemap create कर google webmaster tool में जरुर submit करना चाहिए अगर google crawl किसी separate part पर focus करता है जैसे - images, videos, blog pots, profiles तो हमें उनका separate sitemap बनाना चाहिए |

17. अगर आपका blog first time Google Search Console में submit हो रहा है तो आपके website के दोनों version, www and non-www को submit करना चाहिए तथा बाद में preferred site को set कर देना चाहिए |

18. अगर हम कोई contents create कर रहे है तो हमें यह भी सोच लेना चाहिए की इन contents को कैसे facebook Live, Youtube video, Slideshare पर re-purposed के रूप में काम में ले सकते है |

19. Contents को write करते समय उसकी spelling and grammar को जरुर check कर लेना चाहिए | ये errors आपके rankings को तो affect नहीं करती है लेकिन आपके website को poor show करती है |

20. Link building and PR को maintain रखने का एक manual system create करना चाहिए क्योकि SEO एक तरह से one time fix job नहीं होता है जिसको एक बार करने के बाद छोड़ दे | इस पर regularly work करना होता है |


21. Google ने title tag characters की limit को 70 characters तक increase की है इस बात को ध्यान में रखकर ही title create करना चाहिए तथा mobile पर भी यह देख लेना चाहिए की कोई characters कट तो नहीं रहे है |

22. Google ने meta descriptions की length को भी 200 characters तक desktop पर और 172 characters तक mobile पर increase किया है | इन limit को ध्यान में रखकर ही meta descriptions लिखना चाहिये |

23. "Social network is best market for growing traffic." इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए | जैसे Pinterest एक visual search का best option provide करवाता है | Pinterest किसी image के specific part को highlight करने का option देता है, तो हमें उस part को highlight करके उस specific part के लिए search करना चाहिए |

24. Domain name 15 characters या इससे कम characters का होना चाहिए जिससे यह आपको और आपके consumer को आसानी से याद रह सके तथा आसानी से इसे use कर सके |

25. अगर आपकी website का traffic suddenly drop होता है तो यह Google penalty के कारण भी हो सकता है इसीलिए  हमें अपने E-mail और Google Search Console को check कर लेना चाहिए क्योकि हो सकता है आपको Google की तरफ से कोई manual notification आया हो |

30. अगर आपकी website का traffic suddenly drop होता है तो यह keyword loss के कारण भी हो सकता है इसीलिए हमें यह check कर लेना चाहिए की कही  हमारे competitors same keywords का use कर नए contents तो नहीं बना रहे है |


31. अगर आप अपना नया business start कर रहे है और high-quality contents पर invest कर रहे हो तो long-tail और local keywords पर भी इतना ही ध्यान देना चाहिए  क्योकि ये factors भी काफी important होते है |

32. Guest posting एक back-link बनाने का उपयुक्त तरीका नहीं है लेकिन यह awesome contents create करने का तरीका हो सकता है |

33. अगर आपके blog में similar keyword के बहुत सारे pages हो तो इन contents को use कर एक long-form contents create कर लेना चाहिए |

34. Present time में mobile से भी heavy traffic gain होता है इसीलिए Google's mobile-first index technique को जरुर follow करनी चाहिए क्योकि अभी Bing और दुसरे search engines भी इसी technique को follow कर रहे है | आपको भी desktop and mobile version दोनों पर equal focus करना चाहिए |

35. आजकल voice search query continue grow हो रही है इसीलिए हमें भी इसी प्रकार के contents को develop करने की जरुरत है |

36. अगर आप अपने blog को Google के first page पर देखना चाहते है तो आप एक branded और non-branded keyword को use कर paid campaign launch कर सकते हो फिर इन दोनों में से जो keyword आपके लिए अच्छा work कर रहा हो या जिससे आपको ज्यादा फायदा हो रहा हो उस keyword को आप organic keyword के रूप में भी use कर सकते हो |

37. Google Analytics में आपके blog का IP address को भी add करना ना भूले |

38. अगर आपके blog में multiple sub domains है, तो इनको भी Google Search Console में as a new property submit करना चाहिए जिससे आपको सारे data मिल सके |

39. Blog me canonical tag को भी properly use करना चाहिए |

40. अगर आपके पास कोई product है तो आपके पास इस product के लिए customer's reviews, comments का भी plan होना चाहिए | Search engine इन activities को भी consider करते है |

इसके अलावा भी SEO के बहुत सारे steps है जिनको भी आप को follow करनी चाहिए | इसके लिए भी मै आपको एक नई post create करके आपको बताऊंगा |


ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये  तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले |

How To Select Best Premium Themes For A Blog Or Website

जब भी आप एक नया blog start करते हो सही themes का selection करना एक महत्तवपूर्ण process होता है और यही आपके blog के success का key factor भी होता है | इस process के समय हमें ये decide करना होता है हमें free WordPress और premium WordPress themes में से कौनसी themes को use करना चाहिए तथा मेरा यह article आपको Best Premium Themes select करने में बहुत help करेगा |

बहुत सारे new blogger और users अक्सर हमसे पूछते रहते है की इन दोनों themes में से better कौनसी होती है और एक premium themes का selection करते समय किन - किन बातो का ध्यान रखना चाहिए |

How To Select Best Premium Themes For A Blog Or Website


मेरे इस article में आज में यह बताऊंगा की आपकी website या blog के लिए premium themes को कैसे choose करे और अंत में यह भी बताऊंगा की themes selection के समय themes में क्या देखना चाहिए तथा किन बातो को Avoid करना चाहिए |



Free WordPress Themes Vs Premium WordPress Themes 

जहाँ तक support की बात करे तो premium themes में ही guaranteed support मिलता है इसी कारण से users premium themes को पसंद करते है इसके और benefits को देखे तो regular updates मिलता है, अच्छा documentation मिलता है, video tutorials मिलते है, कुछ themes shops demo contents और free blog setup का offer भी उपलब्ध कराती है | ये सभी services free WordPress themes में नहीं मिलती है या limited services या benefits मिलते है |

और कुछ हट कर बात करे तो जिस blog या वेबसाइट में premium themes का उपयोग होता है वो एक तरह से unique होती है देखने पर ही ऐसा लगता है जैसे किसी professional website designer के द्वारा design की हुई लगती है लेकिन free themes में premium themes जैसी quality नहीं लगती है | free themes free में उपलब्ध होने के कारण ये कई लोगो के द्वारा भी उपयोग में ली जाती है |

तो हम अपने main topic पर आते है के हमें एक premium theme selection के समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए |

1. Presentation Quality With Features Support :

अगर WordPress themes और plugins में difference की बात करे तो themes आपके website के presentation part को handle करते है तथा plugin functional part को handle करते है | इन दोनों में यही main difference होता है | इस highly competitive time में premium themes provider को हम हमारे चाहे गए plugins को support करने के लिए हम force कर सकते है जबकि ऐसा हम free themes में नहीं कर सकते है |
अगर WordPress themes Plugin territory को cross करती है और जब future में हम नई themes में switch करना चाहते है तो उस समय हमें difficulty हो सकती है, जैसे अगर WordPress theme custom post type use कर रहे है तो दूसरी theme में switch करते समय ये custom post types उसके admin menu में appear नहीं होगी |

अगर कोई theme  short codes का use कर करती है या उनको define करती है तो switching के time पर ये proper रूप से कार्य नहीं करेगी और ये switching के समय काफी time consuming process  हो जाता है |

दूसरी तरफ कुछ WordPress themes specific niche के according होती है और उनका behave एक plugin के समान होता है जैसे - real estate themes , hotel themes. इस प्रकार की themes very useful होती है , लेकिन अलग प्रकार की themes बात करे तो बाद में switch करते समय हमें difficulty हो सकती है |

2 . Good Looking And Modern Design : 

निचे कुछ elements mentions कर रहा हु जिसको use करके website designer beautiful website design करते है |

  • Clean Layout
  • Using Beautiful Images
  • Awesome Typography
  • By using Good Color Combination


इन elements को उसे कर हम अपने level पर website design कर सकते है तथा अपने business goal को भी achieve कर सकते है |

ज्यादातर premium themes में आपको unlimited color combination का choice तथा various type के fonts का option मिलता है जिससे हमें better typography मिलती है | Premium themes का selection करते समय सिर्फ homepage को देखकर ही theme का selection नहीं करना चाहिए बल्कि उसके other sections को भी explore करके देखना चाहिए जैसे अगर हम website में testimonials का option add कर रहे है तो हमें यह check करना  चाहिए की testimonials look  theme demo मे कैसा दिख रहा है |

See Also : How To Invite All Facebook Friends To Like Facebook Page In Single Click

3. Check Security And Performance :

ये section भी एक वेबसाइट के लिए काफी important होता है बहुत सारे beginners website के speed और codding issue पर ज्यादा attention नहीं करते है | ज्यादातर developers quick solutions provide करने के कारण आपके website's security section और performance section से compromise कर सकते है इसीलिए इस section को जरुर प्राथमिकता दे |

हम जानते है एक beginner level पर user को codding का ज्यादा knowledge नहीं होने के कारण हम यह कैसे मालुम करे की premium themes में अच्छी codding करी होगी ?

Firstly, इसके लिए यही solutions है की premium themes हमेशा  trusted और well reputed WordPress themes shop से ही buy करना चाहिए |

We recommend some WordPress themes shop :

  • Elegant Theme Shop

Secondly, आपको reviews और customer testimonials की study भी करना चाहिए तथा यह भी देखना चाहिए की particular themes को दुसरे user जो use कर रहे है उनका क्या review है तथा google पर भी review search करना चाहिए |

4. Check Compatibility OR Suitability:

Premium themes browse करने से पहले कुछ features जो नीचे describe कर रहा हु को भी जरुर write down कर लेना चाहिए |


  • अगर आपको eCommerce website की requirement है तो यह check कर लेना चाहिए |
  • Language translation को support करनी चाहिए |
  • Check BuddyPress Support.
  • Support Plugin that you require.



आपको यह confirm कर लेना चाहिए की जहाँ आप अपना money invest कर रहे है जो सही जगह पर invest हो |

See Also : How To Setup Contact Form For New Blogspot Blog

Next step after selection the Perfect Premium WordPress Theme :

अगर आपने एक good premium WordPress theme select की है तो इससे आप एक high quality की website बना सकते है |

अगर आप further customization करना चाहते है, तो आप CSS Hero Tool का उपयोग कर सकते है जो की easily आपके website को customize कर सकता है |
मैं यह आशा करता हु यह guide आपको अपने website के लिए सही premium theme choose करने में जरुर help करेगा | 

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये | 

10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website

Make Money Online ये एक ऐसा word है जो internet पर सबसे ज्यादा search किये जाने वाला word है | मैंने मेरे पिछ्ले article में आपको ये बताया था की "How To Increase Blog Traffic And Improve Google Ranking" . किसी भी blog के लिए heavy traffic ही important factor होता है उसके बाद ही हम make money online with a blog की बात कर सकते है |

10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website


हम यह जानते है की एक नया blog बनाना और उस blog को real money making blog में convert करना यह दोनों ही अलग अलग तरह की चीजे है | एक नया blog कैसे बनाये या "How To Make A New Blog" . इससे जुड़ी हर जानकारी आपको internet पर आसानी से मिल जाएगी लेकिन जब बात make money online की आती है तो हमें right direction या guidance नहीं मिल पता और अंत में यही होता है की हम blogging करना छोड़ देते है |
अगर आप एक new blogger है या blogging करते हुए कुछ समय हुआ है तो आज के article में मै आपको कुछ special method share करने वाला हु इनमे से कुछ methods को follow करके आप online earning कर सकते है |

Let's See.......


#1. Method : Google Adsense से Earning करना ...
                                Google adsense एक बहुत ही अच्छा और powerful method है आप आसानी से online earning कर सकते हो | Google automatically आपके blog से related ads आपके blog पर ads show करता है और CPC method के द्वारा आपको earning होती है | ये method थोड़ा time consuming और hard method है अगर आप एक नए blogger है तो | लेकिन जब एक बार इस method की अगर आपको पूरी जानकारी हो जाए तो आपके earning का सबसे बड़ा source होगा | 

Google Adsense

इसके लिए आपको अपने blog को Google Adsense में submit करना होता है इसके लिए आपको अपना नाम, Address, आपके Blog का URL, आपके blog का subject और दूसरी जानकारी submit करनी होती है | इसके बाद google team के द्वारा manually approve किया जाता है जिसके बाद आपके blog पर ads show होने लग जाते है और आपको earning होने लगती है | According to study इस process को complete होने में लगभग 6 months का time लग जाता है |

#2. Method : Affiliate Marketing से Earning करना :
                                Google Adense के बाद Affiliate Marketing ही सबसे poweful method है जिससे हम online earning कर सकते है
इस method में हम किन्ही दुसरे लोगो के products को हम अपने blog promote करते है या हम इन products के बारे में review लिखते या इनके banner ads हम हमारे blog पर display करते है जिससे हमको earning होती है |
अगर आप किसी company का Affiliate marketing program join करते है और आप उस company का product या कोई services को आपके affiliate link के द्वारा sale होती है तो आपको commission के तौर पर 10-80% amount वह company आपको pay करती है या हम ऐसे कह सकते है कि Affiliate link में company के द्वारा आपको एक unique affiliate ID provide की जाती है अगर कोई customer उस ID पर click करके उस services को purchase करता है तभी आपको commission प्राप्त होता है | 
जैसे - amazon.com, flipkart.com 
इन websites से कैसे online earning की जाती है उनके बारे में सारी जानकारी में अलग से article बनाकर और video बनाकर आपको बताऊंगा | इसीलिए आप मेरे इस blog रोजाना visit करते रहिये |

#3. Method : E-Mail Marketing के द्वारा Earning करना :
                               ये भी बहुत आसान method है इस method में आपको अपने readers की e-mail address list बनानी पड़ती है तथा timely अपने affiliate link का use कर E-mail send करनी पड़ती है अगर कोई reader आपके द्वारा बताई गई services या product को purchase करता है तो आपको earning होती है | आजकल market में बहुत सारे autoresponder service उपलब्ध है जिनका उपयोग कर आप आसानी से इस method के द्वारा earning कर सकते हो |


#4. Method : Online Training के द्वारा Earning करना :
                                जब एक बार आपका blog popular हो जाता है तो आप online training provide करा कर आसानी से earning कर सकते हो | ऐसे बहुत से blogger है जो online training provide कराते है जैसे Alex Becker जो की SEO से related courses चलाते है और $ 600,000 / month की earning करते है |

#5. Method : Own Services को Sell कर Earning करना :
                               यह भी एक अच्छा method है जब आपके blog niche में आपकी पकड़ हो जाती है तो आप अपनी खुद की services start कर सकते हो तथा service को promote कर sell कर earning कर सकते हो | जैसे आप कोई software बना सकते हो , कोई plugin बना सकते हो , book write कर सकते हो , video बना सकते हो तथा इनसे related कोई services provide कर आसानी से earning कर सकते हो |

#6. Method : Article में Company का Text Links डालकर Earning करना :
                               Online Marketing के लिए या SEO services के लिए बहुत सारी market में ऐसी  companies है जो चाहती है company's के link आप अपने blog के article में insert करे तथा इसके बदले वो companies आपको text link ads show करने के आपको monthly payment देती है तो यह भी तरीका है जिससे आप अपनी earning बडा सकते हो |

#7. Method : किसी product का video बनाकर Earning करना :
                               अगर आपका blog popular है तो कुछ companies चाहती है आप उनके product का video review बनाकर उनके product को promote करे इसके बदले आपको वो companies higher amount pay करती है |

#8. Method : Product का Review Write कर Earning करना :
                               आपने बहुत सारे review read किये होंगे जो paid review होंगे जैसे Web Hosting Review, Domain Name Registration Review, Email Marketing Services Review या किसी companies के product का review. बहुत सारी companies चाहती है blogger उनके product का positive review write करे इसके बदले वो companies bloggers को payment देती है | अगर आप में भी एस प्रकार की कोई capability है तो review write कर आप भी अच्छी income प्राप्त कर सकते है |
जैसे Preet Sandhu एक बहुत ही famous blogger है जो beforebuyreviews.com की CEO & Founder है जो product review article write करती है आप इनकी website को देखकर इनको follow कर सकते हो |

beforebyreviews


#9. Method : Blog पर Banner Ads Display कर Earning करना :
                               यह one of the best method है जिसको बहुत सारी big companies use करती है | अगर हम हमारे blog पर companies के banner ads को display करे तो companies के द्वारा fix monthly amount blogger को pay करती है | यह payment banner ads display होने से पहले ही monthly basis के according pay कर देती है |
जैसे BuySellAds Site एक big marketplace है जहां ads buy और sell होते है |

#10. Method : Freelance Writing के द्वारा Earning करना :
                                  जिस प्रकार आप अपने blog के content को लिखकर एक article बनाते है उसी प्रकार अगर आपमें various topic पर लिखने की capability है तो इस capability को online use कर सकते हो | जैसे - जैसे internet बदल रहा है technology में changing हो रहे है काम करने का तरीका बदल रहा है | बहुत सारे blogger है जो अपने blog पर guest blogging को allow करते है और इसके बदले वो guest blogger को payment देते है | website जैसे fiverr, Upwork और बहुत सारी websites है जहा पर आप services को buy भी कर सकते हो और अपने skills को बताकर services provide कर earning भी कर सकते हो |

Finally Special Tips & Conclusion : 
                                   ऊपर जो भी methods मैंने आपके साथ share किये है यही methods है जो online earning के source है | Present time में all blogger इन्ही methods को follow करते है और online earning करते है | यह आप अपने दिमाग से ये निकाल दे कोई short trick है जिसको आप use कर रातो - रात अमीर बन सकते हो | जितने भी establish blogger है उन सब ने अपने शुरूआती दिनों में मेहनत की है और success के पायदान पहुचे है | अगर आपको problem है तो आप उनको follow कर सकते हो उनकी help ले सकते हो | अगर आपको एक बार इन methods को समझ गए और इन methods पर hard work कर लिया तो फिर आपको success होने से कोई नहीं रोक सकता है |

जब भी आप इन methods को use करे तो एक बात दिमाग में जरुर रखे की जो आपके blog के readers है या जो भी आपके customers है तो उनको आप right product , right and valuable services की सलाह या उनको services provide करवाएंगे तभी आप successful online marketer या एक successful blogger बन सकते हो | यदि आप किसी product को promote कर रहे हो तो पहले से उसके बारे में सारी जानकारी जान लेना जरुरी है तभी आप अपने readers , followers या customers को recommend करो |


ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |

How To Increase Blog Traffic And Improve Google Ranking

                      आज जो article आपके साथ share कर रहा हु यह एक new Blog या Website के लिए काफी Important है क्योकि जब भी एक नया blog बनाते है तो सबसे बड़ी problem उस website या blog की Traffic और Google Ranking होती है | अगर हम इन दोनों factors पर work नहीं करेंगे तो हमारी website की कोई value नहीं रहेगी |


Blog Traffic And Improve Google Ranking


तो आज के इस article में  जो real tips and tricks है वही आपके साथ share कर रहा हु इसके अलावा अगर आप कोई illigal method use करेंगे तो वह आपके website के लिए harmful होगा क्योकि इससे न तो आपको organic traffic मिलेगा और ना ही आपकी google ranking improve होगी |
हम यह भी जानते है की present time में google ranking हासिल करना बहुत ही hard है लेकिन अगर आप right approch से work करेंगे तो आपको require time से पहले ही google ranking मिलनी शुरू हो जाएगी आज हम इन्ही factors को consider करेंगे |

1. Content Quality : किसी भी Website या blog का traffic और google ranking उस website के content पर काफी depend करता है इसीलिए यह बहुत जरुरी है की आपके blog पर unique content होने चाहिए क्योकि copying और republishing content कभी भी useful नहीं होते है |

Some Important tips for high quality contents :...

1. आपको अपने blog पर Appropriate length के content use करने चाहिए |
2. आपके content की grammar and spelling correct होनी चाहिए |
3. Article में proper Text formatting होना चाहिए |

2. Content Quantity : जिस प्रकार Content Quality किसी search engine में major role play करता है उसी प्रकार से Content Quantity का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है | हम जानते है की "Quantity is Strength"  होती है इसीलिए अगर आप किसी topic पर एक नया article लिख रहे है तो कम से कम उस article की length 1500 से 2000 words के बीच होनी चाहिए तभी इस article को google SERP में consider करेगा तथा आपको ranking और traffic मिलेगी | Google Adsense verification के लिए भी आपके blog में कम से कम 50 articles होने चाहिए  |

3. Website On - Page SEO : जब भी On Page SEO के बारे मे बात करते है तो सबसे पहले Meta Tags और Keywords Density की बात आती है |

Meta Tag से मतलब यह है की यह आपके page के contents का short description होता है जो की एक या दो sentence से मिलकर बनता है तथा google इसको page index करने के लिए use करता है |

Meta Tag Example


Keyword Density का सीधे शब्दों में यह मतलब है अगर आपने कोई 100 words का article लिखा है और आपने उस article में 10 बार keywords को use किया है तो हम यह कह सकते है की यहाँ keyword Density की value 10% है |

Formula of Keyword Density is : ( Number of keywords / Total number of words ) * 100

According to study अपने blog article Keyword Density की 1.5 % तक ही होनी चाहिए |

First Point  :  On Page SEO के लिए आपके Title Tag को Keyword से start करना चाहिए क्योकि title tag जितना keyword के according होगा उतना ही google उसको weightage देगा और आपके blog की ranking में improvement होगी |

Second Point : Blog post का URLs SEO friendly होना चाहिए | क्योकि Industry study के अनुसार blog post URL जितना short और according keywords होगा उसको google में better ranking मिलती है |

Third Point : Blog post में जैसे "2017" , "best" , "review", "guide" जैसे words का use करना चाहिए क्योकि इससे long tail keyword बनता है और target keyword को better google ranking मिलती है |

Fourth Point : H1 tag को title tag में use करना चाहिए क्योकि H1 tag ही headline tag होता है | Wordpress जैसे CMS's automatically title tag को H1 में convert कर देते है अगर आप किसी दुसरे platform पर हो तो इस बात को जरुर confirm करना चाहिए |

Fifth Point : अपने target keyword को at least one subheading में जरुर include करना चाहिए तथा इसको H2 tag में enclose करना चाहिए |

Sixth Point : अपने target keyword को first 100 words में एक बार जरुर use करना चाहिए |

See Also : How To Get Free Viral Traffic For Your Blog / Website - Evergreen Tips

4.Use Inbound And Outbound Link : अगर आप एक नया article लिखने वाले है तो अपने article में कम से कम 2-3 internal links जरुर add करने चाहिए | Wikipedia इसका बहुत ही अच्छा example है जँहा आप यह check कर सकते है की इस website पर internal links को कैसे use किया हुआ है |

Wikipedia Internal Link

इसी प्रकार relevant content के लिए Outbound link को भी use करना चाहिए | Outbound Link में Only trusted website के link को ही use करना चाहिए | अगर आपको इस बारे में कुछ confusion है तो no follow tag का use लेना चाहिए | यह technique भी On page SEO के अनुसार important है |

5. Select Right Image According Target Keyword : Image भी search engine optimization के लिए important होती है | जो Image आपके choose की है वो according to target keyword होनी चाहिए तथा Image format GPEG , PNG या GIF होनी चाहिए | Image nice quality तथा low size की होनी चाहिए जिससे page को load होने में कम समय लगे | हमें कभी भी Copyright Image को अपने blog में free में  use नहीं करना चाहिए | अगर आप google में "Free high quality Image" query डालकर search  करेंगे तो बहुत ही एसी websites है जो आपको free High Quality Image provide कराती है उनको आप अपने blog पर edit कर use कर सकते हो |

Free High Quality Image Websites

Important : Image को post करते समय उसका नाम तथा ALT tag according to target keyword होना चाहिए |

6. Make Mobile Friendly Website : Present time में ज्यादातर user किसी भी products या services के searching के लिए mobile का उपयोग करते है इस लिए यह जरुरी है की हमारी website भी mobile friendly हो | इसके लिए आपको किसी खास codding सीखने की जरुरत नहीं है आपको online market में बनी बनाई Mobile Responsive Themes या Template मिल जाती है जिसको आप आसानी से use कर सकते हो |

See Also : 7 Secret Blogging Tips : How To Increase Your Website Organic Traffic

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |