How To Setup Contact Form For New Blogspot Blog

Contact Form एक नए Blog के लिए बहुत ही Important Part है क्योकि इसी  Form के द्वारा ही Visitors आप से Contact कर सकता है या हम कह सकते है यह एक तरह से Online Feedback Form है और इस Form के द्वारा ही आप Blog Admin से Contact कर सकते हो यदि Blog में Contact Page available है तो आप Blog Admin को directly message भेज सकते हो |

Contact Us


मेरे इस Post के माध्यम से आपको यह explain करके बताने वाला हु की किस तरह से आप एक नए Blogger में Contact Form को setup कर सकते है ?
काफी सारे Blogger किसी third party sites का contact form use करते है जो की HTML Code के द्वारा generates होता है | लेकिन Recently Blogger.com ने भी officially contact form add किया है |

मेरे इस Post में आपको दोनों Method आपके साथ Share करूँगा |

First Method : Blogger Officially Contact Form को अपने Blogspot Blog पर कैसे Add करे ?

जब भी आप एक नया Blog बनाते हो तो आपके Blog में By Default ये  service include नहीं होती है यदि आप अपने Blog पर इस service को include करना चाहते हो तो निचे दिए गए steps को follow करो ..

1. सबसे पहले आपको अपने Blogger account में login होना पड़ेगा |
2. Go to Layout ---->  Add a Gadget ------> More Gadgets ( This is the second tab in left side window )
3.फिर आपको  Contact  Form पर Click करना है |
4. फिर एक नई Configure Contact Form Widget window open होगी जिसमे save button पर Click 
करना है |
5. Refresh करने पर आपको ये newly added Gadget show करेगा | अगर ये Gadget आपने sidebar window पर add लिया है तो यह sidebar window पर show होगा और अगर आपने इसको footer में add किया है तो यह footer में show होगा |

Blogger Contact Form


इस form को कोई visitors fill करके आपको कोई message sent करता है तो यह message आपके Blogger account से associate email पर receive होगी |

See Also :  7 Secret Blogging Tips : How To Increase Your Website Organic Traffic

By default इस form में  तीन field show होते है |

1. Name : इसमे उस Visitor का नाम आता है जो Blog Admin को message send करना चाहता है |
2. E-Mail ; इसमे उस Visitor का E-mail आता है जो Blog Admin को message send करना चाहता है |
3. Message : इसमे उस Visitor के द्वारा पूरा message लिखा जाता है |

Second Method : Third Party Contact Form को अपने Blog पर कैसे Add करे ?


उपर दिया गया method एक official method है अगर आप इस  Contact Form को अपने किसी posts पर या pages पर add करना चाहते हो तो आप third party service को use करके भी add कर सकते हो | इसके लिए आपको मै Personally एक service suggest करूँगा जिसका नाम Foxyform sevices है | यह एक free Service है जिसको आप अपने Blog पर आसानी से use कर सकते हो | जिसकी कुछ Basic Setting निचे दी गई है |

इसमे आपको जिस filed की आपको requirement है उस field को tick करना है advance configuration पर जाकर आप colors भी set कर सकते हो |  इसमे आपको target email भी enter करना है जिसमे आप email receive करना चाहते हो |  Last step में Anti spam protection को check कर Create Formula पर Click करना है | Click करने पर आपको एक HTML Code मिलेगा इसको Copy करके वहा Paste करना पड़ेगा जहा आपको इस Form की जरूरत है | अगर इस Form की आप नए Contact page पर show करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको एक नया page create करना पड़ेगा फिर उसके HTML tab पर जाकर इस HTML Code को paste करना पड़ेगा |

Contact Form Setting 1

Contact Form Setting 2

इस Form का preview कुछ इस प्रकार होगा |

Contact Form Setting 3

इस Contact Form को अपने Website / Blog पर add करना बहुत जरुरी होता है अगर आप इस Form को add नहीं करते हो तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल होगी | हम इस Form को Second most important page भी कह सकते है क्योकि इसी form के माध्यम से ही visitors, advertisers और blogger आप से communication कर सकते है | अगर आप इस service का use नही करते है तो कोई भी user आप पर believe नहीं करेगा |
जो method आपको बताये है उसमे से किसी भी method का use करके आप अपने Blog पर इस service को add कर सकते हो |

See Also : Google Analytics ID And Code : How To Generate, Add And Use In Blogger

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |
























7 Secret Blogging Tips : How To Increase Your Website Organic Traffic

मेरे इस post के माध्यम से मै आपके साथ कुछ Blogging Tips share करने वाला हु जिसकी मदद से आप free में आपके Blog की traffic increase कर सकते हो क्योकि Blog Traffic के द्वारा ही आप अपने website की Search Engine Ranking को Improve कर सकते हो | Present Time में Search Engine में किसी भी नये Blog के लिए उसकी Ranking और Traffic बढ़ाना बहुत ही कठिन हो गया है क्योकि इस समय जैसे - जैसे Google Algorithm change हो रही है वैसे - वैसे हमें इसके लिए Blog की quality और Content की quantity का काफी ध्यान रखना पड़ रहा है |

मेरे इस article के द्वारा आपको कुछ secret बताने जा रहा हु जो की 100% practical knowledge के माध्यम से प्राप्त किये है और मै सोचता हु की इन Basic things को हर Blogger को follow करनी चाहिए |

SEO Tips







अगर आप अपने website के लिए Google traffic को consider कर रहे हो तो या किसी भी website की Online Presence के लिए Link Building एक Old and effective technique है जिससे आपके website को काफी support मिलता है | इसके लिए आपको Link Building की SEO में क्या importance है इसकी पूरी knowledge होनी चाहिए क्योकि अगर आप ये सोचते है की सभी Backlinks अच्छे है तो यह सही नहीं है क्योकि Backlinks दोनों type के होते है कुछ Good और kuch Bad. आपको अपने website की ranking के लिए आपको analyze करना पड़ेगा और bad Backlinks को अपने website से remove करना पड़ेगा |

Five Important Step :-----

1. आपकी website को Quality Directories में submit करो |
2. Safe & effective Backlinks बनाओ |
3.Trusted Sources के द्वारा ही link प्राप्त करो |
4. आपकी website के link को आपके niche के अनुसार की websites से ही link करो |
5 . Bad Links को remove करो |



 
जैसा की हम जानते है की Google हमेशा good quality के contents को ही consider करता है और इन्ही की traffic और ranking increase करता है | यह एक topmost और old method है | अगर आपके Contents top quality के, SEO फ्रेंडली और unique है तो आपके website की ranking जरुर increase होगी |

See Also : Google Analytics ID And Code : How To Generate, Add And Use In Blogger

Three Important Points...

1.सबसे important बात यही होती है की आपके contents को Search Engine easily समझ में आना चाहिए |
2.किसी भी Condition में आपको अपने website पर duplicate contents को post नहीं करना चाहिए |
3. Search Engine के द्वारा आपके website को easily find कर लेना चाहिए |



Google केवल उन्ही website को fetch करता है जिनमे एक user के द्वारा डाली गई query के अनुसार अगर website में meta data और keyword है | अगर ये Metadata और Keywords match करते है तो आपकी website की higher ranking के ज्यादा chance होते है |

Four Important Points...

1. सबसे पहले Meta Title, Description और Keyword को Optimize करना चाहिए |
2. अपने Primary Keywords को first paragraph में रखना चाहिए |
3. Long tail keywords को use करना चाहिए |
4. Post में use हो रही Images के Alt, Description और title को Optimize करना चाहिए |



किसी भी website, Blog, Product और Service को promote करने का सबसे अच्छा और effective way Social Media promotion ही है इसमे हम Forums को भी add कर सकते है | Google भी इस तरह के Promotion को consider कर website के ranking improve करता है इसीलिए आपको अपने website के content को topmost social bookmarking और social media पर share करना चाहिए |

Four Important Points...

1. website contents को Facebook Groups, Facebook Page, LinkedIn Groups और Google+ Community पर Share करना चाहिए |
2.Top Bookmarking Site जैसे - Printerest, Reddit, Digg और Stumbleupon पर आपके website URLs को submit करना चाहिए |
3. Related forums पर website link को add करना चाहियें |
4. Major Search Engine पर भी आपके website के link को submit करना चाहिए |

See Also : How To Change OR Update Template In Blogger Blogspot Platform




Grammatical Errors & Spelling errors का आपके website और readers पर काफी negative effect पड़ता है और अगर आपके articles में ज्यादा errors है तो  Google के point of view से एक बड़ी problems है |

इसीलिए हमें अपने articles को error free article बनाना चाहिए इसके लिए आप Grammar Check Tools का use कर सकते हो | Hindi Blogging में तो इसकी आवश्यकता नहीं होती है लेकिन English Blogging में ये Tools काफी help करता है जिसकी English Writing Capability कम होती है |

Two Important Points...

1.हमेशा अपने articles को Publish करने से पहले उनको अच्छी तरह से Check कर लेना चाहिए और हो सके तो Grammatical Tools की help भी ले सकते हो |
2. Error free article को ही Google Support करता है |




यह भी  एक आपके website को promote करने का आसान तरीका है की आपके website के niche के अनुसार reputable websites पर Guest Post करना | यह आपके website को healthy backlinks और referral traffic देता है लेकिन इसके लिए जरुरी है की वो websites high quality की हो वरना आपके website पर इसका negative impact भी पड़ सकता है |

One Important Point...

1. Low - Quality Websites पर अपनी Guest Post Publish नहीं करनी चाहिए |




Website का top rank प्राप्त करना एक easy task नहीं होता है इसके लिए आपको अपनी website को time to time check और update करना चाहिए और अगर top rank पर हो तो भी बहुत सारे factors को consider करना पड़ता है |

Finally Four Important Points......

1. आपके website ka Sitemap Add करना |
2. Bounce Rate को कम रखना |
3. Website की Speed को Maintain रखना |
4. Robust.txt File के द्वारा URLs को block नहीं करना जिन URLs को आपने Manually block नहीं किया है |

See Also : How to add Custom Robots.txt file In Blogspot For Better SEO

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |






Google Analytics ID And Code : How To Generate, Add And Use In Blogger

इस post के द्वारा मैं आपको  'Google Analytics' बारे मे पूरी जानकारी देना जा रहा हु | ये  post उन लोगो के बहुत जरुरी जो blog तो बना लेते है लेकिन उनके blog पर कितना traffic आ रहा है इस बात का पत्ता नहीं कर पाते है जो की एक blog के बहुत जरूरी होता है | इसी Code या ID के द्वारा आपके Blog की Performance का पत्ता चलता है |

Google Analytics क्या है .....

वास्तव में  'Google Analytics'  एक Tracking ID या Code है जो blog की traffic बताता है इसीलिए इस ID या Code को अपने blog में add करना जरुरी होता है | ये सुविधा Google की तरफ से एक Free Service है |
Google Analytics ID And Code



इस Service की मदद से हमें ये पता चलता है की हमारी website पर total traffic कितना है , total कितने visitors online है , कोनसा visitors हमारी website par क्या visit कर रहा है और उस visitor की location क्या है | Visitors की language और city तक की जानकारी हो जाती है | हमारे website की bounce rate कितनी है इसकी भी जानकारी हो जाती है जो की SEO के point of view से काफी important होता है |

Google Analytics पर Signup कैसे करे ?

1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने http://www.blogger.com account में login करे |
2 अब इसी window में एक नया tab खोलकर Google Analytics की website पर जाये |
3. इस window में दिए गए Sign Up Button पर Click करे |


Google Analytics Signup



Google Analytics Signup Button
4. इस पर Click करने पर आपके सामने एक नई window open होगी जिसमे आपको पूरी details भरनी है |
  
Fill Details



Fill Details


Please Follows these Steps......

(1). Account Name :  इसमे आप अपना नाम Enter कर सकते है | 

(2). Website Name : इसमे आप अपने website का नाम Enter करे |

(3). Website URL : इसमे आप अपने website का URL Address type करे |

(4). Industry Category : इसमे आपके website की Category select करे | अगर Category आपके website के अनुसार नहीं है तो other option को भी select कर सकते है |

(5). Reporting Time Zone : इसमे आप India select कर सकते है फिर time zone को select kare |

(6). फिर Get Tracking ID पर Click करे |

Get Tracking ID पर Click करने पर एक नई window open होगी जिसमे I Accept Button पर Click करना है |



Accept Window


(7). Click करने के बाद एक नई window open होगी जिसमे आपके website की Google Analytics Id और Google Analytics Code show होगा |

Google Analytics Id Code


यह Code या Id मिलाने के बाद इसको अपने Blog में इसे कैसे use करे ये मै आपको आगे बताने जा रहा हु |

Pls See Also :  How to add Custom Robots.txt file In Blogspot For Better SEO

इसके भी दो method है |


1. Method .........

 'Google Analytics Id' को Blogger मे कैसे Add करे ?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Analytics Account में login होकर उसके Admin Panel पर Click करे |
फिर Tracking Info पर Click करे तथा बाद में Tracking Id पर Click करे | यहाँ पर show हो रही Google Analytics Id को Copy करना है |


GA Code

2. इसके बाद आपको अपने Blogger Dashboard में Login करना है |


Google Analytics Id Setting

3. इसके बाद left side में दिए गए settings पर Click कर Other option को select करना है |
4. इसके बाद आपको Analytics Web Property ID के आगे दिए गए text Box में Google Analytics Id को Paste करना है |

4. इसके बाद Save Setting पर Click करना ना भूले |

इस तरह से आप अपने Blog को Google Analytics Id से Connect कर सकते हो |

Pls See Also : How To Change OR Update Template In Blogger Blogspot Platform


2. Method .........

 Google Analytics Tracking Code की help से Blogger को कैसे Connect करे ?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Analytics Account में login होकर उसके Admin Panel पर Click करे |

फिर Tracking Info पर Click करे तथा बाद में Tracking Code पर Click करे | यहाँ पर show हो रहे Google Analytics Code को Copy करना है |


GA Code Setting


2. इसके बाद आपको अपने Blogger Dashboard में Login करना है |
3.इसके बाद आपको Template ----->   Edit HTML पर Click करना है |


GA Code Setting

4. इसके बाद आपके सामने एक नई window open होगी जिसमे बहुत सारे code लिखे होंगे इसमे आपको Ctrl+F दबाये तथा </head> tag search करे अगर आपको ये tag नहीं मिल रहा है तो </body> tag भी search कर सकते है फिर दिए गए code को </head> या </body> के ठीक ऊपर paste करना है तथा बाद में save template पर Click कर save करना है |


GA Code Paste

इस तरह से आप अपने Blog को Google Analytics Service से Connect कर सकते हो तथा अपने Blog के traffic से related सभी जानकारी जैसे - Blog के visitors , Page view, Organic traffic , Referral traffic और सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हो |

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |










How to add Custom Robots.txt file In Blogspot For Better SEO

जैसा की हम जानते है Blogspot Platform एक नए blogger के लिए इसकी friendly designing होने की वजह से काफी use होता है | अगर कोई blogger अपना नया blog बनाता है तो चाहे वो blogspot platform use करे या wordpress | इन दोनों के लिए उसको अपने blog को promote करने के लिए और blog को search engine friendly बनाने के लिए कुछ SEO की technique use करनी पड़ेगी |

Add Robot.txt File



Robot.txt file भी आपके blog ko promote करने के लिए  important file होती है | इसलिए मै इस मे आपको इसकी पूरी जानकारी इस post के द्वारा आपको बताने जा रहा हु |

Robot.txt file क्या है ?

'Robot.txt' file एक simple text file होती है जिसमे कुछ code लिखे होते है | यह file आपके blog के contents को search engine results मे crawl और index करने में help करते है | यहाँ पर यह बात ध्यान देना जरुरी है की आपके website के किसी भी page को crawling करने से पहले search crawlers aapke 'Robot.txt' को scan करता है | यदि हम इसे simple language मे समझे तो यह कह सकते की इस file की codding के द्वारा हम search engine को यह बताते है की webpage के किस content  को scan करवाना है और किसे नहीं | इसका मतलब यह हुआ की अगर आपने अपने blog या website मे यह फाइल add नहीं की तो search engine results मे आपके blog की rank पीछे रह जाएगी चाहे आपके blog के contents कितने ही अच्छे क्यों ना हो |

इस file के द्वारा हम उन contents को allow करते है जो की हमारे SEO के अनुसार होते है तथा कुछ blog pages ऐसे होते है जिनका की हमें SEO नहीं करवाना है तो उन pages को Disallow भी कर सकते है |

Blogspot में Robot.txt बनाने के लिए जरुरी Steps follow करे .....

1. सबसे पहले आप अपने Gmail account के द्वारा अपने blogger account में login हो तथा इसके dashboard पर जाए |

Robots.txt File Setting


2. Go to Settings > Search Preferences > Crawlers and Indexing

3.  अब Crawlers and Indexing के custom robots.txt के Edit पर click करे |


4. अब Enable custom robots.txt content ? का yes option ko select kare | अब नीचे दिए दोनों code मे से कोई एक code को select करके copy ( Ctrl + C ) करके past ( Ctrl + V ) कर दे |

Robots.txt File Setting


Code First : 

User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: http://yourblog.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

नोट : Line No. 4 में yourblog.blogspot.com  की जगह आप अपने blog का address डाले |

Code Second :

User-agent: Mediapartners-Google
Disallow:
User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: http://www.airdiginet.com/sitemap.xml

नोट :  Line No. 6 में   की जगह आप www.airdiginet.com अपने blog का address/URLलिखें |

5. अब Save Change option पर click कर दे |

Robot.txt File के द्वारा किसी post या page को Search Engine में कैसे Block करे |


मान लो की आपके पास एक URL है जिसको आप Block करना चाहते हो ...

URL :  yourblog.blogspot.com/p/about-us

तो आपको इसके लिए Code लिखना होगा ...

User-agent: *Disallow: p/about-us

या 

User-agent: *
Disallow: /search
Disallow: /p/about-us.html
Allow: /
Sitemap: http://yourblog.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500


Robot.txt File Create करने का Alternative Method :.......


Follows These Steps:...

1.Step :  Go to http://ctrlq.org/blogger/   [  This is the technical project of Mr. Amit Agarwal ( Indian Popular Blogger ) ]


XML Sitemap For Blogger

2.Step : यहाँ पर दिए गए Text Box में आपको अपने Blog का URL type करने के बाद Generate Sitemap के Button पर Click करना है |
3. Step : Click करने पर आपको जो code मिलेगा उसको notepad में Copy करना है |
4.Step: फिर अपने Blogger account में login होकर Settings --› Search preferences ---› Crawlers and indexing”  पर जाये |
5.Step : फिर Custom robots.txt’ के Box में जाकर इस Code को past कर दे तथा Save Change पर Click कर दे |

आप अपने Blog की 'Robot.txt' file को कैसे Check करोगे ?


इसके लिए आपको निचे दिए गए URL के अनुसार आपके browser के address bar में  डाल कर search करो |

URL : http://www.yourblog.blogspot.com/robots.txt

(  नोट : --  yourblog.blogspot.com  की जगह आपको अपना Blog address replace करना है | )



ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |

















How To Change OR Update Template In Blogger Blogspot Platform

इस Post मे आज मै बताऊंगा की आप अपने Blog या Website की Template या Themes को कैसे Change या Update करते है | 


किसी भी Blog या Website के लिए उसकी Template उस website के लिए एक बहुत बड़ा role play करती है क्योकि जब भी कोई visitor आपकी website पर visit करता है तो सबसे पहले आपकी website की Template ही उसके सामने होती है | अगर आपके website की template best quality की होगी तो आपकी website visitor को attract करेगी और यदि आपके website की template low quality की होगी तो visitor आपके website को ignore कर देगा जो की आपके website के लिए बहुत ही harmful होगा | इसलिए यह किसी भी website के लिए जरुरी है उसकी template, Designing , navigation bar, header, footer, colors, text, images etc सभी according to website और best quality के हो | अभी present time मे तो आपकी website desktop, laptop और mobile friendly भी होना चाहिए क्योकि जितना traffic desktop पर आता है उतना ही mobile पर भी आता है इसके साथ ही आपकी website अलग - अलग web-browser को भी support करनी चाहिए |

Blog template मे क्या - क्या quality होनी चाहिए ?


1.  Template high quality की होनी चाहिए | इसकी Designing good looking और Navigation bar easy और simple और user friendly होना चाहिए |
2. Fast loading होनी चाहिए |
3.According to SEO होनी चाहिए |
4. Template according to your niche होनी चाहिए |

Blogger एक ऐसा platform है जहा पहले से ही काफी free template है जिसको आप अपने website के according use कर सकते हो अगर आपको अपने website के according template नहीं मिल रही है तो आप दूसरी website से download करके भी upload या change कर सकते हो जिसको की हम third party website कहते है |

इस post के द्वारा मै आपको दोनों method बताऊंगा |


Method 1..  Blogspot के द्वारा Blogger की template कैसे change या update करे ?

जब भी आप Blogspot पर नई website या blog बनाते है तो by default एक template आपकी website पर show होगी | 

Step 1 .  सबसे पहले इसके लिए आपको http://www.blogger.com पर जाए और अपनी G-Mail Id से login हो और वहा से अपने dashboard पर जाए |


Step 2.  अब left side पर template पर click करे |
Step 3. अब right side मे upper corner मे Backup / Restore पर click करे |

नोट :-- Template को change करते समय उसका Backup लेना न भूले क्योकि किसी भी वजह से error आ जाने पर आप पुरानी वाली template आप वापस upload कर सकते हो |
Step 4. अब आपके सामने एक नई popup window open होगी |


Step 5. इस window मे आपको तीन option मिलेंगे | 1. Download Full template 2. Choose file 3. Upload
Step 6. अगर आपको अपने अभी use हो रही template का backup लेना है तो first option choose करना है, अगर कोई template आपके Computer मे पहले save है और आप उसको use करना चाहते हो तो second option choose करना है और फिर upload पर click कर save करने पर नई template show करने लगेगी |

Method 2
 Step 1.  सबसे  पहले आपको किसी website से free Blogspot template select करनी होगी तथा उसको अपने Computer  मे save करनी होगी |

High quality Free Blogger template download करने के लिए Click करे ..

Step 2.अगर आप कोई Third party template या पहले से कोई template आपके computer मे save है तो पहले उस file को unzip करना पड़ेगा क्योकि ज्यादातर templates zip file मे download होती है | फिर उस file मे एक .xml extension की file होगी | इस file को select करने पर ही आपकी नई template upload होगी |


ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि template से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |