7 Secret Blogging Tips : How To Increase Your Website Organic Traffic

मेरे इस post के माध्यम से मै आपके साथ कुछ Blogging Tips share करने वाला हु जिसकी मदद से आप free में आपके Blog की traffic increase कर सकते हो क्योकि Blog Traffic के द्वारा ही आप अपने website की Search Engine Ranking को Improve कर सकते हो | Present Time में Search Engine में किसी भी नये Blog के लिए उसकी Ranking और Traffic बढ़ाना बहुत ही कठिन हो गया है क्योकि इस समय जैसे - जैसे Google Algorithm change हो रही है वैसे - वैसे हमें इसके लिए Blog की quality और Content की quantity का काफी ध्यान रखना पड़ रहा है |

मेरे इस article के द्वारा आपको कुछ secret बताने जा रहा हु जो की 100% practical knowledge के माध्यम से प्राप्त किये है और मै सोचता हु की इन Basic things को हर Blogger को follow करनी चाहिए |

SEO Tips







अगर आप अपने website के लिए Google traffic को consider कर रहे हो तो या किसी भी website की Online Presence के लिए Link Building एक Old and effective technique है जिससे आपके website को काफी support मिलता है | इसके लिए आपको Link Building की SEO में क्या importance है इसकी पूरी knowledge होनी चाहिए क्योकि अगर आप ये सोचते है की सभी Backlinks अच्छे है तो यह सही नहीं है क्योकि Backlinks दोनों type के होते है कुछ Good और kuch Bad. आपको अपने website की ranking के लिए आपको analyze करना पड़ेगा और bad Backlinks को अपने website से remove करना पड़ेगा |

Five Important Step :-----

1. आपकी website को Quality Directories में submit करो |
2. Safe & effective Backlinks बनाओ |
3.Trusted Sources के द्वारा ही link प्राप्त करो |
4. आपकी website के link को आपके niche के अनुसार की websites से ही link करो |
5 . Bad Links को remove करो |



 
जैसा की हम जानते है की Google हमेशा good quality के contents को ही consider करता है और इन्ही की traffic और ranking increase करता है | यह एक topmost और old method है | अगर आपके Contents top quality के, SEO फ्रेंडली और unique है तो आपके website की ranking जरुर increase होगी |

See Also : Google Analytics ID And Code : How To Generate, Add And Use In Blogger

Three Important Points...

1.सबसे important बात यही होती है की आपके contents को Search Engine easily समझ में आना चाहिए |
2.किसी भी Condition में आपको अपने website पर duplicate contents को post नहीं करना चाहिए |
3. Search Engine के द्वारा आपके website को easily find कर लेना चाहिए |



Google केवल उन्ही website को fetch करता है जिनमे एक user के द्वारा डाली गई query के अनुसार अगर website में meta data और keyword है | अगर ये Metadata और Keywords match करते है तो आपकी website की higher ranking के ज्यादा chance होते है |

Four Important Points...

1. सबसे पहले Meta Title, Description और Keyword को Optimize करना चाहिए |
2. अपने Primary Keywords को first paragraph में रखना चाहिए |
3. Long tail keywords को use करना चाहिए |
4. Post में use हो रही Images के Alt, Description और title को Optimize करना चाहिए |



किसी भी website, Blog, Product और Service को promote करने का सबसे अच्छा और effective way Social Media promotion ही है इसमे हम Forums को भी add कर सकते है | Google भी इस तरह के Promotion को consider कर website के ranking improve करता है इसीलिए आपको अपने website के content को topmost social bookmarking और social media पर share करना चाहिए |

Four Important Points...

1. website contents को Facebook Groups, Facebook Page, LinkedIn Groups और Google+ Community पर Share करना चाहिए |
2.Top Bookmarking Site जैसे - Printerest, Reddit, Digg और Stumbleupon पर आपके website URLs को submit करना चाहिए |
3. Related forums पर website link को add करना चाहियें |
4. Major Search Engine पर भी आपके website के link को submit करना चाहिए |

See Also : How To Change OR Update Template In Blogger Blogspot Platform




Grammatical Errors & Spelling errors का आपके website और readers पर काफी negative effect पड़ता है और अगर आपके articles में ज्यादा errors है तो  Google के point of view से एक बड़ी problems है |

इसीलिए हमें अपने articles को error free article बनाना चाहिए इसके लिए आप Grammar Check Tools का use कर सकते हो | Hindi Blogging में तो इसकी आवश्यकता नहीं होती है लेकिन English Blogging में ये Tools काफी help करता है जिसकी English Writing Capability कम होती है |

Two Important Points...

1.हमेशा अपने articles को Publish करने से पहले उनको अच्छी तरह से Check कर लेना चाहिए और हो सके तो Grammatical Tools की help भी ले सकते हो |
2. Error free article को ही Google Support करता है |




यह भी  एक आपके website को promote करने का आसान तरीका है की आपके website के niche के अनुसार reputable websites पर Guest Post करना | यह आपके website को healthy backlinks और referral traffic देता है लेकिन इसके लिए जरुरी है की वो websites high quality की हो वरना आपके website पर इसका negative impact भी पड़ सकता है |

One Important Point...

1. Low - Quality Websites पर अपनी Guest Post Publish नहीं करनी चाहिए |




Website का top rank प्राप्त करना एक easy task नहीं होता है इसके लिए आपको अपनी website को time to time check और update करना चाहिए और अगर top rank पर हो तो भी बहुत सारे factors को consider करना पड़ता है |

Finally Four Important Points......

1. आपके website ka Sitemap Add करना |
2. Bounce Rate को कम रखना |
3. Website की Speed को Maintain रखना |
4. Robust.txt File के द्वारा URLs को block नहीं करना जिन URLs को आपने Manually block नहीं किया है |

See Also : How to add Custom Robots.txt file In Blogspot For Better SEO

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem हो तो Comment Box मे जरुर बताये |






Share this

Related Posts

Previous
Next Post »