Make Money Tips : Low Website Traffic Se Money Earn Kaise Kare ?

एक नया blog बनाना और उसका monetizing करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन इससे money earn करना बहुत मुश्किल होता है खासकर जब blog का traffic low होता है | जैसा की हम जानते है की जब blog का traffic high होता है इससे money earn करने के कई तरीके होते है | आप अपने blog  पर Ads चलाकर, affiliate product बेचकर आसानी से money earn कर सकते है और high traffic blog पर conversions भी easily हो जाता है | क्योकि ऐसे blogs पर every day बहुत अधिक मात्रा में visitors visit करते है जिससे की money earn करना आसान होता है | इसीलिए हम कह सकते है की ज्यादा traffic तो ज्यादा earning.

Make Money With Low Website Traffic


लेकिन एक beginner या एक नए blog के लिए यह case लागु नहीं होता है, तब ऐसी situation में एक ही सवाल हमारे मन होता है कि एक नए blog और low traffic website या blog से money कैसे earn किया जाये ? या क्या ऐसे low traffic blog से money earn किया जा सकता है ? इसी topic पर मेरा यह article है जिसको की मै आप के साथ share कर रहा हु इसमे new blogger के लिए low website traffic से make money earning tips बताने जा रहा हु | मैने traffic से related पहले भी कई post आपके साथ मेरे blog के माध्यम के द्वारा share की है जिसमे आपको google ranking, increase website traffic etc की जानकारी दी है |

Initial Stage पर No More Expectations : ---

यह एक common बात है की एक new blogger अपने blog से ज्यादा earning की expectations रखते है खासकर तब भी जब उनके blog का traffic बहुत कम हो, वो एक week में या एक month में एक भी useful blog post write नहीं करते है और जब उनको earning नहीं होती है तो frustrated होकर blogging करना छोड़ देते है |

तो मै आपसे यह कहना चाहता हु की blogging एक long term process है और इसमे success होने में time  लगता है, इसमे आपको लगातार work करना पड़ता है तब ही आप कुछ समय बाद अपने achievement को प्राप्त कर सकते हो | इसीलिए आप blogging के initial stage पर income पर ज्यादा focus न करके उसकी growth पर ज्यादा ध्यान देना जरुरी होता है |

 Low Traffic को Targeted Traffic में Convert करे |

अगर initial stage पर अगर आपके blog का traffic कम है तो कोई चिंता कारण नहीं है लेकिन अगर आपके blog का Targeted traffic नहीं है तो ही चिंता का कारण हो सकता है | अगर आपके blog का targeted traffic 100 से भी कम हो तो भी यह monetizing के लिए काफी होता है क्योकि आपके blog की income आपके कितने targeted visitors आपके blog पर आ रहे है उनके ऊपर depend करती है |

मानलो की आप अपने blog पर "finance" से related article लिख रहे है और आपके blog पर वो visitor आ रहे है जो "fashion" से related topic की जानकारी चाहते है तो हम यह कह सकते है ये visitors आपके लिए कोई benefit नहीं देंगे इसीलिए हमें targeted quality traffic की जरुरत होती है ना की high quantity traffic की |

हम High Quality Targeted Traffic कैसे प्राप्त करे ?

यही पर keywords, की बात आती है, हमें अपने blog's articles में according to niche सही keywords को use करना चाहिए | आपको अपने blog के topics के according ही सारे articles लिखने चाहिए जिससे की कुछ समय बाद आपके blog के niche और इससे related keywords के बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध हो सके | अगर इसी प्रकार work करने पर अगर आपके blog पर at least 100 visitors per day भी हो जाये तो भी यह आपके blog's monetizing के लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है |

Low Traffic पर Effective Conversion कैसे करे ?

अगर हम सामान्य तौर पर बात करे तो "effective" word काफी powerful word होता है  इसका मतलब सीधे तौर पर होता है fully utilizing. |
इस article में कुछ tips आपके साथ share कर रहा हु जिससे की effective conversion हो सके |

First Method : Low Priority Method.

  •  PPC Ads : जैसा की हम जानते है की यह method high traffic blog पर लागू होता है लेकिन बहुत सारे bloggers अपने blog पर इस method को use कर लेते है और इस method को use करके अपने blog पर Ads लगा लेते है | अगर आपके blog पर ज्यादा traffic नहीं है तो Google Adsense से भी आपको earning नहीं हो सकती है | इसीलिए अगर आपके blog पर ज्यादा traffic नहीं हो तो इस PPC Ads method को completely avoid करना चाहिए |
  • Pop ups और Impression based Ads : इस  method में भी blog पर high traffic की आवश्यकता होती है क्योकि इस method में visitors और impression दोनों count होते है  इसीलिए low traffic मे इस method को भी avoid करना चाहिए |
  • Selling Blog's Ad space : यह method भी low traffic situation में avoid करना चाहिए | जैसे अगर आप BuysellAds.com network से advertise लेना चाहते है तो, कम traffic, कम reader और कम ranking होने के कारण कोई भी आपके blog पर advertise नहीं करेगा |

Second Method : High Priority Method.

Low traffic पर कुछ method आपके साथ share कर रहा हु जिसको follow करने पर अच्छा conversion हो सकता है |
1. Use Affiliate Products Selling :  अगर आप targeted traffic पर work कर रहे है तो इसका मतलब यह है की आपको sales करने के ज्यादा chances होते है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके blog का niche क्या है और आप अपने blog में कैसे keywords use कर रहे है | आप चाहे तो Clickbank.com या CJ.com जैसे popular network को use कर सकते है और आपके blog niche के closely related products को promote कर महीने में at least 1-2 products sales करके 25-100$ per month earn कर सकते है | जब तक आपका blog google adsense के द्वारा fully approved नहीं होता है तब तक आपको affiliate marketing की ही technique अपनानी चाहिए | आप चाहे तो amazon affiliate marketing से भी money earn कर सकते है |
clickBank


cj.com

2. Use Promotion Of Referral Program : इस method low traffic blog  के लिए काफी अच्छा होता है क्योकि इसमे conversion rate काफी अच्छी होती है | इसमे referring visitors को free sign up या free downloads का option मिलता है | इसमे अगर आपका offer successful होता है और इसमे आपको at least $1 की भी earning होती है तो 100 successful offers के लिए आपको $100 की earning हो जाएगी | आप चाहे तो RevResponse.com का referral program join कर सकते है जिसमे आपके visitors को free download का option मिलता है |
RevResponce.com

Conclusion ..
                                           अगर आपके blog का traffic कम हो तो ज्यादा income के बारे में ना सोचकर आपको अपने blog का traffic बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए | कम traffic पर effectively utilized कर कुछ dollars की कमाई हो सकती है | यह भी आपके targets traffic और इनका कैसा monetizing हुआ है इस पर निर्भर करेगा | इसीलिए आपको low traffic पर PPC Ads का use ना करके affiliate या referral जैसे programs को join कर money earn कर सकते है |

See Also : 10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website


ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये  तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले | 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »