How To Select Best Premium Themes For A Blog Or Website

जब भी आप एक नया blog start करते हो सही themes का selection करना एक महत्तवपूर्ण process होता है और यही आपके blog के success का key factor भी होता है | इस process के समय हमें ये decide करना होता है हमें free WordPress और premium WordPress themes में से कौनसी themes को use करना चाहिए तथा मेरा यह article आपको Best Premium Themes select करने में बहुत help करेगा |

बहुत सारे new blogger और users अक्सर हमसे पूछते रहते है की इन दोनों themes में से better कौनसी होती है और एक premium themes का selection करते समय किन - किन बातो का ध्यान रखना चाहिए |

How To Select Best Premium Themes For A Blog Or Website


मेरे इस article में आज में यह बताऊंगा की आपकी website या blog के लिए premium themes को कैसे choose करे और अंत में यह भी बताऊंगा की themes selection के समय themes में क्या देखना चाहिए तथा किन बातो को Avoid करना चाहिए |



Free WordPress Themes Vs Premium WordPress Themes 

जहाँ तक support की बात करे तो premium themes में ही guaranteed support मिलता है इसी कारण से users premium themes को पसंद करते है इसके और benefits को देखे तो regular updates मिलता है, अच्छा documentation मिलता है, video tutorials मिलते है, कुछ themes shops demo contents और free blog setup का offer भी उपलब्ध कराती है | ये सभी services free WordPress themes में नहीं मिलती है या limited services या benefits मिलते है |

और कुछ हट कर बात करे तो जिस blog या वेबसाइट में premium themes का उपयोग होता है वो एक तरह से unique होती है देखने पर ही ऐसा लगता है जैसे किसी professional website designer के द्वारा design की हुई लगती है लेकिन free themes में premium themes जैसी quality नहीं लगती है | free themes free में उपलब्ध होने के कारण ये कई लोगो के द्वारा भी उपयोग में ली जाती है |

तो हम अपने main topic पर आते है के हमें एक premium theme selection के समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए |

1. Presentation Quality With Features Support :

अगर WordPress themes और plugins में difference की बात करे तो themes आपके website के presentation part को handle करते है तथा plugin functional part को handle करते है | इन दोनों में यही main difference होता है | इस highly competitive time में premium themes provider को हम हमारे चाहे गए plugins को support करने के लिए हम force कर सकते है जबकि ऐसा हम free themes में नहीं कर सकते है |
अगर WordPress themes Plugin territory को cross करती है और जब future में हम नई themes में switch करना चाहते है तो उस समय हमें difficulty हो सकती है, जैसे अगर WordPress theme custom post type use कर रहे है तो दूसरी theme में switch करते समय ये custom post types उसके admin menu में appear नहीं होगी |

अगर कोई theme  short codes का use कर करती है या उनको define करती है तो switching के time पर ये proper रूप से कार्य नहीं करेगी और ये switching के समय काफी time consuming process  हो जाता है |

दूसरी तरफ कुछ WordPress themes specific niche के according होती है और उनका behave एक plugin के समान होता है जैसे - real estate themes , hotel themes. इस प्रकार की themes very useful होती है , लेकिन अलग प्रकार की themes बात करे तो बाद में switch करते समय हमें difficulty हो सकती है |

2 . Good Looking And Modern Design : 

निचे कुछ elements mentions कर रहा हु जिसको use करके website designer beautiful website design करते है |

  • Clean Layout
  • Using Beautiful Images
  • Awesome Typography
  • By using Good Color Combination


इन elements को उसे कर हम अपने level पर website design कर सकते है तथा अपने business goal को भी achieve कर सकते है |

ज्यादातर premium themes में आपको unlimited color combination का choice तथा various type के fonts का option मिलता है जिससे हमें better typography मिलती है | Premium themes का selection करते समय सिर्फ homepage को देखकर ही theme का selection नहीं करना चाहिए बल्कि उसके other sections को भी explore करके देखना चाहिए जैसे अगर हम website में testimonials का option add कर रहे है तो हमें यह check करना  चाहिए की testimonials look  theme demo मे कैसा दिख रहा है |

See Also : How To Invite All Facebook Friends To Like Facebook Page In Single Click

3. Check Security And Performance :

ये section भी एक वेबसाइट के लिए काफी important होता है बहुत सारे beginners website के speed और codding issue पर ज्यादा attention नहीं करते है | ज्यादातर developers quick solutions provide करने के कारण आपके website's security section और performance section से compromise कर सकते है इसीलिए इस section को जरुर प्राथमिकता दे |

हम जानते है एक beginner level पर user को codding का ज्यादा knowledge नहीं होने के कारण हम यह कैसे मालुम करे की premium themes में अच्छी codding करी होगी ?

Firstly, इसके लिए यही solutions है की premium themes हमेशा  trusted और well reputed WordPress themes shop से ही buy करना चाहिए |

We recommend some WordPress themes shop :

  • Elegant Theme Shop

Secondly, आपको reviews और customer testimonials की study भी करना चाहिए तथा यह भी देखना चाहिए की particular themes को दुसरे user जो use कर रहे है उनका क्या review है तथा google पर भी review search करना चाहिए |

4. Check Compatibility OR Suitability:

Premium themes browse करने से पहले कुछ features जो नीचे describe कर रहा हु को भी जरुर write down कर लेना चाहिए |


  • अगर आपको eCommerce website की requirement है तो यह check कर लेना चाहिए |
  • Language translation को support करनी चाहिए |
  • Check BuddyPress Support.
  • Support Plugin that you require.



आपको यह confirm कर लेना चाहिए की जहाँ आप अपना money invest कर रहे है जो सही जगह पर invest हो |

See Also : How To Setup Contact Form For New Blogspot Blog

Next step after selection the Perfect Premium WordPress Theme :

अगर आपने एक good premium WordPress theme select की है तो इससे आप एक high quality की website बना सकते है |

अगर आप further customization करना चाहते है, तो आप CSS Hero Tool का उपयोग कर सकते है जो की easily आपके website को customize कर सकता है |
मैं यह आशा करता हु यह guide आपको अपने website के लिए सही premium theme choose करने में जरुर help करेगा | 

ये Post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये | 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »