Facebook Fan/Like Box Ko Apne Blog Me Kaise Add Kare ? Special SEO Tips



जैसा कि हम जानते हैं कि online media में ऐसे बहुत सारे tools आ चुके हैं जिनकी help से आप blog  या website आसानी से create कर सकते हो लेकिन इस website या blog के लिए traffic बनाना या traffic increase करना easy work नहीं होता है इसके लिए आपको SEO की अच्छी knowledge होनी चाहिए और website के traffic को increase करने के लिए सबसे पहले आपको social media  का knowledge  का भी होना चाहिए क्योंकि यही social media आपके blog के लिए traffic बनाने के लिए सबसे बड़ा factor होता है इसीलिए मैंने मेरे पिछली post में आपको Facebook page create करने के बारे में बताया था इसमें मैंने आपको यह बताया था कि आप अपने blog के लिए Facebook business page कैसे create कर सकते है | इसके लिए मैंने अपने Facebook business page को एक examples के रूप में लेकर facebook business page की design , facebook business page cover photo की size, facebook business page की template से लेकर facebook business page tips तक सारी जानकारी आपको मैंने post में बताने की कोशिश की है |



Facebook Fan/Like Box

अब आपको इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको यह बता रहा हूं कि इस Facebook business page को आप अपने ब्लॉग पर कैसे add कर सकते हो जिससे की आप अपने blog के लिए traffic increase कर सकते हो या अपने blog के लिए fans और likes increase कर सकते हो | 
See Also : Facebook Business Page Create Kaise Kare ? Step By Step Guide With SEO
मेरा मतलब यह है की अगर आप चाहते है की आपके blog का Facebook  fan page आपके blog पर show हो, तो इसके लिए Facebook के द्वारा आपको एक widget offer किया जाता जिसकी help से आपके blog का Facebook  fan page अपने blog पर show हो जाता है ओर जब कोई visitors या readers आपके blog पर visit करता है तो वह directly like button पर click करके आपके Facebook fan page को join कर सकता है | हम यह समझ सकते है यह बहुत ही आसान तरीका है जिससे की हम अपने blog के लिए Facebook fans increase कर सकते है और अपने blog की traffic increase कर सकते है |
See Also : Make Money Tips : Low Website Traffic Se Money Earn Kaise Kare ?

Facebook Fan page अपनी Website पर क्यों add करे ?

जैसा की पहले आपको  बता चूका हु की इससे आपके blog की traffic, fans और Facebook likes बढते है लेकिन साथ ही साथ यह भी कह सकते है  की यह एक आपके पास एक social proof होता है की जितने ज्यादा आपके पास Facebook likes होंगे उतने ही लोग आपमें  trust करेंगे | Facebook fan page को popular करने के लिए आप Facebook  से likes और fans buy भी कर सकते हो लेकिन मेरा यह personal opinion है की आपका target हमेशा real fans होना चाहिए जो की आपको real value provide करा सके और इनसे ही आपको  converted regular and loyal readers मिलते है | अपने blog की traffic increase करने के लिए सबसे effective way इस widget को अपने blog पर add करना ही है | 

Facebook Fan page Like Box Blogspot Blog पर कैसे add करे ?



Step 1. इसके लिए सबसे पहले आप https://developers.facebook.com पर जाए |
Step 2.  Login button पर click करके अपने Facebook account में login हो जाये |
https://developers.facebook.com

Step 3. Login होने के बाद में Docs tab पर click करे |
Step 4. इसके बाद आपको Social Plugin option पर click करे |

Social Plugin

Step 5. Click करने के बाद Page Plugin option पर click करे | इसके बाद आपको right side के window में Facebook Page URL , width - 275 और Height - 250 की entry  करके Get Code पर click करने पर आपने सामने एक नई pop up window open होगी |
Facebook page Plugin

Step 6. इसके बाद आपको IFrame पर click करके इसमे दिए गए code को copy कर लीजिये |
Code

Step 7. इसके बाद आपको अपने Blogspot account में login हो जाए  तथा left side की window में Layout पर click करे | अब side bar में Add a Gadget पर click करे | इसके बाद आपके सामने एक pop up window open होगी इसमे से आपको HTMP/Java Script पर click करना है | 

Fb Page Setting



Step 8.जिससे इस gadget की window open होगी | इसमे आपको Title detail fill करके Copy किये गए code को Content box में paste करना है इसके बाद save button पर click कर save कर लीजिए | अगर आपको इस gadget की width और height change करनी है तो इसमे दिए code में width और height को अपने according change भी कर सकते हो | इसके बाद आपको Main Blogspot window में save arrangement पर click कर completely save कर लेना है | इस तरह से जब भी कोई readers आपके blog पर visit करता है तो वह directly आपके Facebook fan page को like button पर click करके Like कर सकता है |
Facebook Page Setting

इस तरह से process complete करने पर हम यह देख सकते है आपके blog का Facebook fan Page Widget आपके blog के side bar या जहाँ आप चाहे इस widget को add करने पर यह कुछ इस तरह से show होगा | हम यह भी समझ सकते है यह एक Facebook business page apps है जिसका की हम हमारे blog पर use करेंगे और इस Facebook business page के  admin आप  ही होते हो |

Widget

Note : Click My Facebook Page Also..


ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले और मेरे इस Blog को subscribe करना ना भी भूले जिससे की आपको daily और बेहतर जानकारी मिल सके |  

Thank You |

BlueHost India : 40% Special Web Hosting Discount Coupon Code For Indian Users [ In Hindi ]

BlueHost India, BlueHost की sister company है और यह specially Indian users के लिए designed की गई है |
जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ दशकों में India में भी online market का भी काफी growth हुआ है और छोटे-छोटे व्यापारियों के लिए online market एक बहुत बड़ा platform बन गया है | इसी बात को ध्यान में रखकर आपके साथ यह offer share कर रहा हु जो की BlueHost India Web hosting के बारे में है |



BlueHost India Coupon

BlueHost India एक अच्छी web hosting provider company हैं अगर हम indian user को ध्यान में रखकर web hosting की services चाहते है और अपनी website design करना चाहते है तो यह BlueHost India company आपके लिए best option हो सकती है इसमे वो सारी आपको services less price में मिल जाएगी जो की आपके business के लिए चाहिए | इस company के द्वारा समय समय पर बहुत सारे सस्ते plans अपने users के लिए लेकर आती है जिससे उनको कम price के साथ - साथ  अच्छी services भी मिल सके | 
इसीलिए इसी company के द्वारा आपके लिए एक special February 2017 offer आपके साथ share कर रहा हु जिसमे आपको 40 % का special discount Shared Hosting, Reseller Hosting & CloudSites पर मिलेगा | 


Special discount offer details :

Killer promo that's only for this month of February. 

Get Flat 40% OFF on all plans of BlueHost India.

Coupon Code: BHOST40AFF

Start Date: 13th Feb,    
End Date: 20th Feb

Offer: 40% off on Shared Hosting, Reseller Hosting & CloudSites

Go ahead and make the best of this offer! 
BlueHost Inda Coupon को use कैसे करे ?



Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले BlueHost India के Homepage पर जाए |

Step 2. top navigation menu से WordPress Hosting को choose करे |

Step 3. इसके बाद आपको server location को select करना है अगर आप Indian है तो इसको leave कर सकते है |


Step 4. इसके बाद आपको तीन तरह के Standard, Business और Pro plan मिलेंगे | इसमे आपको अपने business के according plan choose करना है | इसमे मै आपको इसका business plan buy करने की लिए recommend करूँगा क्योकि इसमे आपको बहुत सारे features मिल जाते है इसकी सारी जानकारी मैंने आपको मेरी पिछली post में दे चूका हु जो की BlueHost पर थी |

BlueHost India

Step 5. इसके बाद आपको 'Buy Now' पर click करना है , click करने पर आपके सामने एक popup window open होती है इसमे आपको domain name के बारे में information provide करनी होती है अगर आपके पास पहले से ही domain name है यहाँ पर 'yes' option select करना है otherwise 'no' option choose करके यहाँ से अपना new domain name register करवा सकते हो |


Step 6. Domain name को information provide करने बे बाद आपको Hosting plan buy करना है, जैसा मैंने ऊपर बताया है की तीनो plan में से कोई सा भी plan select करने के बाद आपसे Coupon Code - "BHOST40AFF" enter करना है |

Step 7. Coupon Code enter करने पर आपको 40% का quick discount आपके total bill पर मिलेगा | इसके बाद आपको 'process to payment' पर click करके आगे आपको payment से related जानकारी enter करके payment process complete करना है |



Final Words :
  
अगर आप एक नया blog या website बनाकर आने वाले year 2017 में अपना goal achieve करना चाहते है तो यह समय और यह offer आपके लिए best offer है |


Share this offer with your friends and family...

ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले और मेरे इस Blog को subscribe करना ना भी भूले जिससे की आपको daily और बेहतर जानकारी मिल सके |  Thank You |

Facebook Business Page Create Kaise Kare ? Step By Step Guide With SEO



Present time में आपको अपने business को promote करने के लिए Social media platform को use करना ही पड़ेगा इससे आपके business की एक नई पहचान बनती है | इससे ही related यह article है | जैसा की हम जानते है की Facebbok एक बहुत बड़ा social media platform है यहाँ पर लाखो लोग daily visit करते है इसी facebook की एक service है Facebook Business Page. इस article में आपको अपने business को promote करने के लिए facebook business page को कैसे create करते है जिसकी पूरी जानकारी इस article में आपको मिलेगी |

Facebook Business page create kare

लेकिन आपको अगर यह नहीं पता की आप Facebook business page क्यों create करे तो इसकी जानकारी भी आपको में इस article में provide करा रहा हु |

Business के लिए Facebook Page क्यों जरुरी होता है ?

जैसा की हम जानते है की facebook बहुत ही popular social networking website है यहाँ पर daily 1 billion visitors visit करते है अगर आप यहाँ पर Facebook fan page create करते है तो आप इस platform के द्वारा आपको बहुत सारे clients, readers और customers आपसे direct connect हो सकते है और अगर आप में इन customers को social media skills के द्वारा conversations करने की skills है तो इससे आपके business की एक अलग ही  brand बन सकती है | आजकल बहुत सारी companies इस platform को use करती है अगर आप भी इस website का अभी तक हिस्सा नहीं है तो बिना समय गवाए आपको इसका use करना चाहिए तथा इस platform के द्वारा दी गई services को use करे | 

Step By Step Guide : Facebook business page कैसे create करे ?

Facebook fan pages आपको brand value बनाने में , social media marketing में , blog या website के fans को messages send करने में बहुत help करता है इसीलिए आपके business को next level तक ले जाने के लिए निचे दिए गए article को जरूर follow करके तथा अपने blog या website के लिए Facebook fan page create करना चाहिए |

इसके लिए अगर आपके पास अपना Facebook account नहीं है तो सबसे पहले Facebook account create कर लेना चाहिए यह process बहुत ही easy process होता है | Facebook पर account करने के यहाँ Click करे   

Facebook Signup

इसमे आपको अपना नाम, Mobile no. या email address, password, birthday date और female / male option को select करके Create Account पर click करके Facebook account बनाए | इसके बाद जब आपका account create हो जाए तो अपने account में email address या mobile no. और password enter करके login हो जाए | login होने पर निचे दिए गये picture के अनुसार आपका account show होगा |

Facebook fan page create

 फिर Facebook page create करने के लिए यहाँ पर click करे | यहाँ पर click करने पर आपके सामने एक नई window open होगी | इसमे आपको अपने business के according category select करना पड़ेगा |

Facebook Category

 जैसे अगर मै अपने blog या website के लिए page create करना चाहता हु तो Brand and Product category का option select करना पड़ेगा तथा बाद में drop - down menu से website select करूँगा तथा अपने website का title name enter करना पड़ेगा तथा बाद में Get started पर click करना है | Click करने पर Facebook fan page create हो जाता है तथा यह आपके account के left bar window में show होने लग जाता है |

Facebook fan page को Edit कैसे करे ?

जब आपको fan page create हो जाता है तो इस page का cover photo, logo, description आदि को change करना जरुरी होता है जिससे की आपके viewers को business page की details मिल सके |

Facebook fan Page का SEO कैसे करे ?

आपके facebook page की SEO की setting करने के लिए सबसे पहले facebook account में login होकर facebook page पर जाए तथा बाद में More option पर click कर Edit page info पर क्लिक करे | Click करने के बाद एक नई Pop-up window open होगी जिसने आपके page का नाम , description और Category fill करनी है जैसा की मैंने अपने AirHindiNet page के लिए किया हुआ है |

SEO Page

मै इस article में आपको Facebook fan page optimization के लिए SEO के according पूरी जानकारी नहीं देने जा रहा हु इसके लिए मै अलग से एक नई post लिखूंगा लेकिन थोड़ी यह जानकारी दे रहा हु की इस page का भी SEO करना चाहिए ताकि आपका यह page भी Google search में आ सके | इसके लिए आपके fan page के "About" Section को काफी carefully लिखना चाहिए ताकि आपका fan page भी google में rank कर सके | इसकी सारी setting करने के बाद आप अपने facebook fan page को निम्न प्रकार से search भी कर सकते हो |

SEO Search


ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले और मेरे इस Blog को subscribe करना ना भी भूले जिससे की आपको daily और बेहतर जानकारी मिल सके | 
Thank You |

BlueHost Coupon [29% Off On All Hosting] : February, 2017 Promo Code

जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले 2 या 3 सालों में जितना blogging industries में जितना विकास हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ है यह सब इसलिए हो रहा है कि एक तो WordPress platform आपको Free में उपलब्ध है और मार्केट में बहुत सारी ऐसी Web hosting service provider Companies है जो कि आपको Domain name के साथ-साथ Web hosting की services भी बहुत कम amount में provide करवाती है | 

मैंने मेरी पिछली post में Best Web Hosting Service Provider Ka Selection Kaise Kare ? Some Special Tips की जानकारी दी थी | 

इस article में आपको WordPress blog बनाने के लिए आपको Bluehost Coupon Code की जानकारी देने जा रहा हु जिससे की आपको  web hosting के लिए discount मिल सके |

BlueHost


हम जानते हैं कि हर किसी को वेबसाइट डिजाइनिंग और वेबसाइट डेवलपमेंट का नॉलेज नहीं होता है लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी वेबसाइट चला रहे हैं और इन वेबसाइट के द्वारा अपना business चला कर earning भी कर रहे हैं यह सब Free WordPress platform होने के कारण हो रहा है आपको technical knowledge अगर ना भी हो तो भी आप इस WordPress platform  को आसानी से use कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट बना सकते हैं | 

इस प्लेटफार्म में आपको बहुत सारे ऐसे Plugin मिल जाएंगे जिससे आपको अपने अनुसार वेबसाइट डिजाइन करने में help मिल जाती दूसरी ओर मार्केट में बहुत सारे WordPress templates या WordPress themes है जिनको आप अपने blog के according select करके बहुत अच्छी वेबसाइट का  बना सकते हैं |

WordPress guidance  के लिए आपको बहुत सारे online blog मिल जाएंगे जिसमें आपको इससे related सारी जानकारी हमें मिल जाती है और youtube पर इस से related बहुत सारे videos upload हैं जिनको देखकर आप blogging start कर सकते हैं और घर बैठे earning भी कर सकते हैं इसमें आपको कोई special training लेने की जरूरत नहीं होती है |

See Also : Make Money Tips : Low Website Traffic Se Money Earn Kaise Kare ?

अगर आप अपना blog या website बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले दो चीजों की जरूरत पड़ेगी पहली चीज domain name और दूसरी चीज Web hosting.

Web hosting के बारे में अगर हम बात करें तो एक कंपनी है जो 2003 से इस market में बनी हुई है और तेजी से growth भी कर रही है | इस company ने इन सालों में बहुत सारे entrepreneurs को उनके online business start करने में काफी help की है तथा इसी वजह के present time में इस company के पास लाखों customers है |

जी हा , मै बात कर रहा हु BlueHost की ...

इसीलिए आज मै अपने readers के लिए Bluehost Company की तरफ से एक खास Coupon Code का offer लेकर आया हु | जिससे अगर आप अपना blog बनाने के बारे में सोच रहे है या कोई web hosting services purchase करना चाहते है तो इस Coupon Code का use करने पर  29% का off on Shared, Reseller, Cloud Hosting, VPS & Dedicated Servers पर मिलेगा |

February is here and we have an amazing promo lined up just for you!

Find details of the promo below
Bluehost Promocode


Bluehost में mainly three plan है जिनकी details मै आपको निचे provide करा रहा हु |


BlueHost Plan



Some More details : 

अगर हम Basic plan की बात करे तो $2.95 / month, यह आपको 3 year plan purchase करने पर मिलेगा |

Lets Compair it...

                     1 साल के लिए Price – $4.95/month for 12 months
                     2 साल के लिए Price – $3.95/month for 24 months
                     3 साल के लिए Price – $2.95/month for 36 months

                                                           Click Here For Purchase this Plan : 

अगर हम थोड़ी calculation करे तो अगर हम 3 साल का plan खरीदते है तो हमें $106.20 ($2.95/month) का payment करना पडेगा, अगर हम  2 साल का plan खरीदते है तो हमें $94.80  ($3.95 for 24 months) का payment करना पडेगा और अगर हम  1 साल का plan खरीदते है तो हमें $59.40  ($4.95 for 12 months) का payment करना पडेगा | 
इन calculation में आपको मालूम चल रहा होगा की 3 year plan में आपको बहुत ज्यादा benefit मिलता है | 
Pls Note : इस plan में आपको only one website hosting की facility मिलेगी |

लेकिन अगर आप multiple website hosting plan लेना चाहते है तो आपके लिए Plus plan better रहेगा |

Lets Compair it....

                 1 साल के लिए Price – $8.45/month for 12 months
                 2 साल के लिए Price –  $6.95/month for 24 months
                 3 साल के लिए Price – $5.45/month for 36 months

                                                         Click Here For Purchase this Plan : 


अगर हम इसमे भी थोड़ी calculation करे तो अगर हम 3 साल का plan खरीदते है तो हमें  $196.20  ($5.45 for 36 months) का payment करना पडेगा, अगर हम  2 साल का plan खरीदते है तो हमें $166.80  ($6.95 for 24 months) का payment करना पडेगा और अगर हम 1 साल का plan खरीदते है तो हमें $101.40  ($8.45 for 12 months) का payment करना पडेगा | 

See Also : MyThemeShop Latest Review : Ultimate High Quality Themes With Coupon Code

इस plus plan में आपको unlimited website hosting की सुविधा दी जाती है इसीलिए अगर आप new blogger है तो आपको में plus plan और 1 year hosting खरीदने के लिए recommend करूँगा |

Special Free offer for Marketing
                    Plus plan में आपको $200 ( Big Money ) का extra फायदा और हो रहा है जिसका की आपको extra payment नहीं करना पड़ता है यह offer आपके लिए आपकी website या blog की marketing या promotion के लिए Google AdWords, Yahoo Ads और Bing Ads में use कर सकते है |

At last point : last में आपसे यही कहना चाहता हु आपके online presence के लिए better support के लिए, best hosting server के लिए आप इस award wining service provider को आप choose कर सकते हो |

इस article में जो भी link दिए गए है वो मेरे affiliate link है अगर आप मेरे लिंक से BlueHost की कोई भी services buy करते है तो इससे मुझे affiliate commission मिलता है लेकिन इसमे आपसे अलग से कोई charge वसूल नहीं किया जायेगा  | 
                                                          Buy Now BlueHost Plan : Click Here

ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले और मेरे इस Blog को subscribe करना ना भी भूले जिससे की आपको daily और बेहतर जानकारी मिल सके |  Thank You |

Best Web Hosting Service Provider Ka Selection Kaise Kare ? Some Special Tips

अगर आप अपना नया blog start कर रहे है तो आप domain name और web hosting के बारे में सोच रहे होंगे | Domain name तो आप अपने niche के according choose कर लेते है लेकिन web hosting को खरीदने से पहले आपको web hosting provider के बारे में पूरी जानकारी जरुर कर लेनी चाहिए | इस article में आपको बता रहा हु की हम ये कैसे decide करे की कौनसी company service देने में अच्छी है |

Best Hosting Provider

 Present time में bandwidth और storage feature बहुत important factor होता है | इस article में आपको कुछ important point share कर रहा हु जिससे आपको best web hosting choose करने में काफी मदद मिलेगी |

सही web hosting का चुनाव कैसे करे ? Some Special Tips :--

1. Web Hosting plan में specifically क्या included है -
                      web hosting purchase करते समय सबसे पहले यह confirm कर लेना चाहिए की web storage में कितने email addresses, quantity of domains और sub-domains include कर सकते है |

2. Hosting Company की history check करना |
                        जब आप hosting plan खरीदते है तो हमें यह भी check कर लेना चाहिए की जिस company से hosting खरीदते है वह इस field में कितने समय से है, company के ownership, management और recently updates के बारे में पूरी जानकारी कर लेने के बाद ही आपको hosting plan purchase करना चाहिए |

3. Customer Support के level को check करना |
                      अगर आप इस field में newbie है या experience person, आपको company support की जरुरत जरुर पड़ेगी | इसीलिए आपको company के service level को जरुर check कर लेना चाहिए | Live Chat ?, Phone ?, Email ?, Ticketing System ? आदि के बारे में जानकारी करने के बाद ही  plan purchase करना चाहिए |

4. Webhost Uptime की Guarantee क्या है ?
                       जब आपकी website किसी server पर run होती है तो इस बात की guarantee होनी चाहिए की company के द्वारा आपको एक अच्छा और powerful server provide किया जाये जिससे की आपकी website हमेशा stable रहे |

See Also : How To Select Best Premium Themes For A Blog Or Website

5. Upgradation Process की जानकारी लेना |
                       अगर आपकी website starting में shared server plan पर installed है लेकिन बाद में जब आपको heavy traffic की वजह से आप अपने disk storage को expand करना चाहते है या आप अपनी website को dedicated server पर switch कराना चाहते है तो service provider के द्वारा इस तरह की service देने की ability होनी चाहिए  |

6. प्रत्येक server पर कितने client assigned है इसकी जानकारी लेना |
                 आपको यह भी जान लेना चाहिए की जिस server पर आपकी website run हो रही है उस पर पहले से ही कितनी website run हो रही है इससे आपको यह जानकारी हो जाएगी की कही service provider के द्वारा oversells तो नही हो रहा है | इससे आपको bandwidth और space issue की problem कभी नहीं आएगी |

7. Renewal Terms और Fees के बारे में जानना |
                जब आप first time किसी web hosting company के subscriber बनते है तो आपको company के द्वारा discount देकर बहुत ही कम rate पर आपको service दे दी जाती है लेकिन renew के समय यह सब नहीं होता है इसीलिए आपको company की renewal policy की भी जानकारी पहले से ही कर लेना चाहिए |

8. Available Payment Plan की जानकारी लेना |
                 अगर आप किसी company का 2 year subscription term का plan ले रहे है तो यह भी जान लेना चाहिए की आपको one time fully payment करना है या आपको divided increments terms में payment करना है |

See Also : How To Increase Blog Traffic And Improve Google Ranking

9. Check Free Trial Offer |
                      जैसा की हम जानते है की mostly सभी hosting providers द्वारा आपको 30 days free trial period का offer provide करवाती है इसमे आपको जो services देने के लिए कहा जाता है उसको पूरी तरीके से जाँच कर लेना चाहिए |

10. Trial Period के बाद Refund Policy की जानकारी लेना |
                        Mostly web hosts' trials period free नहीं होता है अगर आप web hosting से unsatisfied है तो आपको end time में payment के कहा जा सकता है या कुछ payment काटकर आपको refund दिया जा सकता है इसीलिए आपको company की refund policy को भी जरुर check कर लेना चाहिए |

11. Control Panel की setting और view की जानकारी लेना |
                    किसी भी user के लिए उसके web hosting का control panel ही बहुत important होता है | Control panel के द्वारा ही website manage होती है इसीलिए इसका user friendly होना बहुत जरुरी होता है तथा यह user friendly होने के साथ - साथ इसमे सभी necessary functions भी होने चाहिए | जैसा की हम जानते है की WordPress installation और password management भी control panel के ही functions होते है |

12. Security और Back-up protocol की जानकारी लेना |
                      Present time में website security एक बहुत ही बड़ा issue है | बहुत सारी websites आये दिन hackers के द्वारा hack कर ली जाती है , आपकी website को पूरी तरह से crashes कर दी जाती है, आपके index.php को replace कर दी जाती है, आपके database को corrupt कर दिया जाता है जिस वजह से आपके मेहनत पर पानी फिर जाता है इसीलिए अगर आपके service provider द्वारा regularly backups लिया जाता है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं होती है अगर ऐसा हो भी जाता है तो आपके service द्वारा आपकी website को फिर से restore किया जा सकता है वो भी  within a minute. तो ये आपकी responsibility बनती है की इन दोनों चीजो को web hosting plan purchase करते समय जरुर check कर लेवे |

See Also : How To Get Free Viral Traffic For Your Blog / Website - Evergreen Tips

13.  Mid - Contract Time में Web Hosting Company की क्या Flexibility होगी ?
                  अगर आपको कुछ समय बाद में आपके website में कुछ changes करने पड़े तो company की क्या policy होगी इसकी भी जानकारी भली - भांति कर लेवे वरना आपको mid - time में problem हो सकती है | आपको इस बात की जानकारी पहले से ही ले लेनी चाहिए की अगर mid time में आपको कुछ custom configuration की जरुरत पड़ी तो company द्वारा क्या charges लिया जायेगा | अगर charges लिया जाता है तो यह कंफ़र्म कर लेना चाहिए की क्या charges होंगे और किस basis पर charges होंगे |

14. Web Host के Privacy Policy के बारे में जानना |
                 इस point के बारे में यह ध्यान में रखना होगा को company के द्वारा आपके data को किस तरह से managed किया जाता है इसकी कंपनी के द्वारा provide की जा रही services को देखकर पता किया जा सकता है |

15. Web Services Eco Friendly है या नही है इसकी जाँच करना |
                  According to science study, यह बात सामने आई है की एक web server द्वारा एक वर्ष में average 650 Kg. CO2 produce की जाती है और 1,000 KWh energy consume की जाती है और दूसरी तरफ एक green web host द्वारा इतने ही समय में zero CO2 produce की जाती है | इसीलिए हमें भी green web hosting को बढ़ावा देना चाहिए जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहे |

ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले और मेरे इस Blog को subscribe करना ना भी भूले जिससे की आपको daily और बेहतर जानकारी मिल सके |  Thank You |

















Make Money Tips : Low Website Traffic Se Money Earn Kaise Kare ?

एक नया blog बनाना और उसका monetizing करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन इससे money earn करना बहुत मुश्किल होता है खासकर जब blog का traffic low होता है | जैसा की हम जानते है की जब blog का traffic high होता है इससे money earn करने के कई तरीके होते है | आप अपने blog  पर Ads चलाकर, affiliate product बेचकर आसानी से money earn कर सकते है और high traffic blog पर conversions भी easily हो जाता है | क्योकि ऐसे blogs पर every day बहुत अधिक मात्रा में visitors visit करते है जिससे की money earn करना आसान होता है | इसीलिए हम कह सकते है की ज्यादा traffic तो ज्यादा earning.

Make Money With Low Website Traffic


लेकिन एक beginner या एक नए blog के लिए यह case लागु नहीं होता है, तब ऐसी situation में एक ही सवाल हमारे मन होता है कि एक नए blog और low traffic website या blog से money कैसे earn किया जाये ? या क्या ऐसे low traffic blog से money earn किया जा सकता है ? इसी topic पर मेरा यह article है जिसको की मै आप के साथ share कर रहा हु इसमे new blogger के लिए low website traffic से make money earning tips बताने जा रहा हु | मैने traffic से related पहले भी कई post आपके साथ मेरे blog के माध्यम के द्वारा share की है जिसमे आपको google ranking, increase website traffic etc की जानकारी दी है |

Initial Stage पर No More Expectations : ---

यह एक common बात है की एक new blogger अपने blog से ज्यादा earning की expectations रखते है खासकर तब भी जब उनके blog का traffic बहुत कम हो, वो एक week में या एक month में एक भी useful blog post write नहीं करते है और जब उनको earning नहीं होती है तो frustrated होकर blogging करना छोड़ देते है |

तो मै आपसे यह कहना चाहता हु की blogging एक long term process है और इसमे success होने में time  लगता है, इसमे आपको लगातार work करना पड़ता है तब ही आप कुछ समय बाद अपने achievement को प्राप्त कर सकते हो | इसीलिए आप blogging के initial stage पर income पर ज्यादा focus न करके उसकी growth पर ज्यादा ध्यान देना जरुरी होता है |

 Low Traffic को Targeted Traffic में Convert करे |

अगर initial stage पर अगर आपके blog का traffic कम है तो कोई चिंता कारण नहीं है लेकिन अगर आपके blog का Targeted traffic नहीं है तो ही चिंता का कारण हो सकता है | अगर आपके blog का targeted traffic 100 से भी कम हो तो भी यह monetizing के लिए काफी होता है क्योकि आपके blog की income आपके कितने targeted visitors आपके blog पर आ रहे है उनके ऊपर depend करती है |

मानलो की आप अपने blog पर "finance" से related article लिख रहे है और आपके blog पर वो visitor आ रहे है जो "fashion" से related topic की जानकारी चाहते है तो हम यह कह सकते है ये visitors आपके लिए कोई benefit नहीं देंगे इसीलिए हमें targeted quality traffic की जरुरत होती है ना की high quantity traffic की |

हम High Quality Targeted Traffic कैसे प्राप्त करे ?

यही पर keywords, की बात आती है, हमें अपने blog's articles में according to niche सही keywords को use करना चाहिए | आपको अपने blog के topics के according ही सारे articles लिखने चाहिए जिससे की कुछ समय बाद आपके blog के niche और इससे related keywords के बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध हो सके | अगर इसी प्रकार work करने पर अगर आपके blog पर at least 100 visitors per day भी हो जाये तो भी यह आपके blog's monetizing के लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है |

Low Traffic पर Effective Conversion कैसे करे ?

अगर हम सामान्य तौर पर बात करे तो "effective" word काफी powerful word होता है  इसका मतलब सीधे तौर पर होता है fully utilizing. |
इस article में कुछ tips आपके साथ share कर रहा हु जिससे की effective conversion हो सके |

First Method : Low Priority Method.

  •  PPC Ads : जैसा की हम जानते है की यह method high traffic blog पर लागू होता है लेकिन बहुत सारे bloggers अपने blog पर इस method को use कर लेते है और इस method को use करके अपने blog पर Ads लगा लेते है | अगर आपके blog पर ज्यादा traffic नहीं है तो Google Adsense से भी आपको earning नहीं हो सकती है | इसीलिए अगर आपके blog पर ज्यादा traffic नहीं हो तो इस PPC Ads method को completely avoid करना चाहिए |
  • Pop ups और Impression based Ads : इस  method में भी blog पर high traffic की आवश्यकता होती है क्योकि इस method में visitors और impression दोनों count होते है  इसीलिए low traffic मे इस method को भी avoid करना चाहिए |
  • Selling Blog's Ad space : यह method भी low traffic situation में avoid करना चाहिए | जैसे अगर आप BuysellAds.com network से advertise लेना चाहते है तो, कम traffic, कम reader और कम ranking होने के कारण कोई भी आपके blog पर advertise नहीं करेगा |

Second Method : High Priority Method.

Low traffic पर कुछ method आपके साथ share कर रहा हु जिसको follow करने पर अच्छा conversion हो सकता है |
1. Use Affiliate Products Selling :  अगर आप targeted traffic पर work कर रहे है तो इसका मतलब यह है की आपको sales करने के ज्यादा chances होते है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके blog का niche क्या है और आप अपने blog में कैसे keywords use कर रहे है | आप चाहे तो Clickbank.com या CJ.com जैसे popular network को use कर सकते है और आपके blog niche के closely related products को promote कर महीने में at least 1-2 products sales करके 25-100$ per month earn कर सकते है | जब तक आपका blog google adsense के द्वारा fully approved नहीं होता है तब तक आपको affiliate marketing की ही technique अपनानी चाहिए | आप चाहे तो amazon affiliate marketing से भी money earn कर सकते है |
clickBank


cj.com

2. Use Promotion Of Referral Program : इस method low traffic blog  के लिए काफी अच्छा होता है क्योकि इसमे conversion rate काफी अच्छी होती है | इसमे referring visitors को free sign up या free downloads का option मिलता है | इसमे अगर आपका offer successful होता है और इसमे आपको at least $1 की भी earning होती है तो 100 successful offers के लिए आपको $100 की earning हो जाएगी | आप चाहे तो RevResponse.com का referral program join कर सकते है जिसमे आपके visitors को free download का option मिलता है |
RevResponce.com

Conclusion ..
                                           अगर आपके blog का traffic कम हो तो ज्यादा income के बारे में ना सोचकर आपको अपने blog का traffic बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए | कम traffic पर effectively utilized कर कुछ dollars की कमाई हो सकती है | यह भी आपके targets traffic और इनका कैसा monetizing हुआ है इस पर निर्भर करेगा | इसीलिए आपको low traffic पर PPC Ads का use ना करके affiliate या referral जैसे programs को join कर money earn कर सकते है |

See Also : 10 Best Method For Online Make Money With A Blog OR Website


ये post आपको कैसे लगी Comment Box के द्वारा जरुर बताये तथा इस Post को अपने Social Media, Google+ पर जरुर share करे और यदि Post से related कोई problem, Improvement या आपके कुछ suggestion  हो तो Comment Box मे जरुर बताये  तथा मेरे इस Blog को daily visit करना ना भूले |